Raigarh Latest Crime News: सरकारी कर्मचारी के सूने मकान पर चोरों का धावा.. घर से ले उड़े नकद और सोने के जेवरात समेत 45 लाख का सामान..

पुलिस ने चोरों का सुराग जुटाने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने और स्थानीय लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा और चोरी किए गए सामान को बरामद किया जाएगा।

  •  
  • Publish Date - January 4, 2025 / 04:23 PM IST,
    Updated On - January 4, 2025 / 05:05 PM IST

Major theft in Pusaur area of ​​Raigarh: रायगढ़: जिले के पुसौर इलाके में चोरों ने एक सरकारी अधिकारी के सूने मकान को निशाना बनाते हुए 45 लाख रुपये की चोरी को अंजाम दिया। चोर ने मकान से बड़ी मात्रा में नकदी और सोने के गहने लेकर फरार हो गए। लगभग 45 लाख रुपये की चोरी की आशंका जताई गई है। इनमें सोने के आभूषण और नगद रुपये शामिल हैं।

Read More: Gwalior Chanchal Murder Case: चंचल हत्याकांड में बड़ा खुलासा.. 31 दिसंबर की रात ही पति ने कर दी थी हत्या, CCTV में कैद हुई शव को ठिकाने लगाने की करतूत 

खाली घर को बनाया निशाना

घटना उस समय की है जब मकान मालिक अपने परिवार सहित घर से बाहर गए हुए थे। चोरों ने घर में घुसकर पूरे घर की तलाशी ली और कीमती सामान चुरा लिया।

Read Also: Raipur Hindi News: मथुरा में मिली रविशंकर यूनिवर्सिटी रायपुर की लापता छात्रा, हॉस्टल में ही मोबाइल छोड़कर हो गई थी गायब

पुलिस ने शुरू की जांच

Major theft in Pusaur area of ​​Raigarh: घटना की सूचना मिलते ही पुसौर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने चोरों का सुराग जुटाने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने और स्थानीय लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा और चोरी किए गए सामान को बरामद किया जाएगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp