Reported By: Avinash Pathak
,रायगढ़।Illegal Paddy Seized: धान खरीदी शुरू होने से पहले जिला प्रशासन ने बुधवार को रायगढ़ जिले में बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन अलग-अलग जगह से 407 बोरी अवैध धान जब्त किया है। जब किया गया धन को अवैध तरीके से भंडारण किया गया था जिला प्रशासन की संयुक्त टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी जिसके बाद टीम ने छापा मार कार्रवाई की।
इस दौरान ले लूंगा कि झगरपुर गांव में मुकेश अग्रवाल के यहां 180 बोरी और सुरेंद्र अग्रवाल के यहां 100 बोरी धन जब्त किया गया। इसी तरह पुसौर ब्लॉक के छिछोर उमरिया में जन्मेजय गुप्ता के यहां से 127 बोरी धान जप्त किया गया है।
Read More: #SarkarOnIBC24 : पहले फेज का चुनाव खत्म, दूसरे की तैयारी, NDA या INDIA किसका पलड़ा भारी?
Illegal Paddy Seized: दरअसल, प्रदेश भर में कल से धान खरीदी शुरू हो रही है इसके पहले आज कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने बैठक लेकर चेक पोस्ट में विशेष निगरानी रखने और धान के अवैध भंडारण पर निगाह रखने के निर्देश दिए थे। इसी के तहत जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर था। मुखबिर से सूचना के बाद आज यह कार्रवाई की गई।
CG Crime News: पति ने अपनी ही पत्नी के साथ…
3 hours ago