Competition for seats in colleges this year for admission in colleges रायगढ़। जिले के कॉलेजों में दाखिले के लिए इस साल इस साल स्टूडेंट्स को खासी मशक्कत करनी पड़ेगी। नतीजे अच्छे आने की वजह से इस बार कॉलेजों में सीटों की मारामारी है। जानकर हैरत होगी कि जिले के कालेजों में 26 हजार से अधिक सीटों के लिए अब तक 58 हजार से अधिक आवेदन आ चुके हैं। बीए के लिए 23000 तो बीएससी के लिए 19800 से भी अधिक स्टूडेंट कतार में है। खास बात ये है कि यूनिवर्सिटी ने दाखिले की तारीख 8 जुलाई तक और बढा दी है लिहाजा आवेदन और भी बढेंगे। लिहाजा मनचाहे कालेज में दाखिले के लिए स्टूडेंट्स को काफी जद्दोजहद करनी पड़ेगी।
नया सत्र शुरु होते ही कालेजो में इस बार एडमिशन के लिए मारामारी शुरु हो गई है। कालेजों में दाखिले के लिए इस बार अभी से कतार लग रही है। नंदकुमार यूनिवर्सिटी से संबद्ध रायगढ जांजगीर जिले के 103 कालेजों में 26 हजार सीटों के लिए इस साल 58 हजार से अधिक आवेदन आ चुके हैं। बीए की 7500 सीटों के लिए 23 हजार छात्र कतार में हैं। बीएससी की 8200 सीटों के लिए 19800 आवेदन आ चुके हैं। स्टूडेंट्स की अधिक संख्या की वजह से इस बार कालेजों का कटआफ बढना तय है। स्टूडेंट्स को भी मनचाहे कालेज में दाखिले के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ेगी। छात्र जिले के कालेजों में बायो व एमएससी की सीटें बढाने की मांग कर रहे हैं।
छात्रों का कहना है कि एक एक सीट के लिए पांच पांच आवेदन आए हैं। ऐसे में अगर सीटें नहीं बढती हैं तो एडमिशन में दिक्कतें होंगी। इधऱ यूनिवर्सिटी प्रबंधन भी आवेदन अधिक होने की बात स्वीकार कर रहा हैं। हालांकि नंदकुमार पटेल यूनिवर्सिटी के कुलपति का कहना है कि इस बार जिले में चार नए कालेज खुले हैं, जिसकी वजह से कुछ सब्जेक्ट की सीटें बढेंगी। 12 वीं पास आउट बच्चों की संख्या भी इस बार अधिक है। ऐसे में दाखिले के लिए लगातार आवेदन आ रहे हैं। इसे देखते हुए एडमिशऩ तारीख सात दिन बढाई गई है। कुलपति का ये भी कहना है कि जिस तरह से स्टूडेंट्स की संख्या बढ रही है बडे कालेजों में एडमिशन का कटआफ पिछले सालों की तुलना में अधिक बढ़ेगा। IBC24 से अविनाश पाठक की रिपोर्ट