Reported By: Avinash Pathak
,रायगढ़। Raigarh Double Murder: रायगढ़ के पुरानी हटरी इलाके में एक घर के आंगन में दो लोगों की लाश मिली है। मृत व्यक्तियों की पहचान सीताराम जायसवाल और उसकी बहन अन्नपूर्णा जायसवाल के रूप में की गई है। बताया जाता है कि, दोनों रिश्ते से भाई-बहन है और सालों से एक ही घर में रहते थे। सीताराम जायसवाल पेशे से इलेक्ट्रिक मैकेनिक था।
बताया जा रहा है कि, कल रात को खाना खाने के बाद आंगन में लगे दरवाजे की कुंडी लगाकर दोनों भाई-बहन अपने-अपने कमरे में सो गए थे। सुबह जब 10:00 बजे तक घर का दरवाजा नहीं खुला तो आसपास के लोगों ने दरवाजा खटखटाया। अंदर से कोई जवाब नहीं मिलने पर जब लोगों ने बगल वाली छत से घर के अंदर झांका तो उन्हें आंगन में दोनों भाई बहनों की लाश नजर आई।
Raigarh Double Murder: वहीं लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी जिसके बाद सिटी कोतवाली पुलिस और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची। अब तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। परिजनों का कहना है कि, उनका किसी से विवाद नहीं था। पारिवारिक स्थिति भी बहुत अच्छी नहीं है। ऐसे में चोरी या फिर पुरानी रंजीश जैसी बात नहीं थी। इधर घटना के बाद पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रहे हैं। हालांकि अब तक कोई क्लू नहीं मिल पाया है। पुलिस अब तक हत्या के कारणों का पता भी नहीं लगा पाई है। मामले में पुलिस जांच की बात कह रही है।