Raigarh Double Murder

Raigarh Double Murder: डबल मर्डर से इलाके में फैली सनसनी, घर के आंगन में संदिग्ध हालत में मिला भाई-बहन की लाश, जांच में जुटी पुलिस

Raigarh Double Murder: डबल मर्डर से इलाके में फैली सनसनी, घर के आंगन में संदिग्ध हालत में मिला भाई-बहन की लाश, जांच में जुटी पुलिस

Edited By :   |  

Reported By: Avinash Pathak

Modified Date: January 13, 2025 / 04:11 PM IST
,
Published Date: January 13, 2025 4:11 pm IST

रायगढ़। Raigarh Double Murder: रायगढ़ के पुरानी हटरी इलाके में एक घर के आंगन में दो लोगों की लाश मिली है। मृत व्यक्तियों की पहचान सीताराम जायसवाल और उसकी बहन अन्नपूर्णा जायसवाल के रूप में की गई है। बताया जाता है कि, दोनों रिश्ते से भाई-बहन है और सालों से एक ही घर में रहते थे। सीताराम जायसवाल पेशे से इलेक्ट्रिक मैकेनिक था।

Read More: Makar Sankranti 2025 : कल मनाया जाएगा मकर संक्रांति का त्योहार, जानें क्या है स्नान दान का शुभ मुहूर्त 

बताया जा रहा है कि, कल रात को खाना खाने के बाद आंगन में लगे दरवाजे की कुंडी लगाकर दोनों भाई-बहन अपने-अपने कमरे में सो गए थे। सुबह जब 10:00 बजे तक घर का दरवाजा नहीं खुला तो आसपास के लोगों ने दरवाजा खटखटाया। अंदर से कोई जवाब नहीं मिलने पर जब लोगों ने बगल वाली छत से घर के अंदर झांका तो उन्हें आंगन में दोनों भाई बहनों की लाश नजर आई।

Read More: Priyanka Gandhi on CG Government: ‘युवाओं के भविष्य को भाजपा ने अंधकार में धकेला’, छत्तीसगढ़ में सहायक शिक्षकों को नौकरी से निकालने पर भड़की प्रियंका गांधी 

Raigarh Double Murder: वहीं लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी जिसके बाद सिटी कोतवाली पुलिस और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची। अब तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। परिजनों का कहना है कि, उनका किसी से विवाद नहीं था। पारिवारिक स्थिति भी बहुत अच्छी नहीं है। ऐसे में चोरी या फिर पुरानी रंजीश जैसी बात नहीं थी।  इधर घटना के बाद पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रहे हैं। हालांकि अब तक कोई क्लू नहीं मिल पाया है। पुलिस अब तक हत्या के कारणों का पता भी नहीं लगा पाई है। मामले में पुलिस जांच की बात कह रही है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक पेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers