Loksabha Chunav 2024: जिला प्रशासन ने शुरू की लोक सभा चुनाव की तैयारियां, इस दिन तक हो पाएगी मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की प्रक्रिया

Loksabha Chunav 2024: जिला प्रशासन ने शुरू की लोक सभा चुनाव की तैयारियां, इस दिन तक हो पाएगी मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की प्रक्रिया

  • Reported By: Avinash Pathak

    ,
  •  
  • Publish Date - January 5, 2024 / 03:09 PM IST,
    Updated On - January 5, 2024 / 03:09 PM IST

रायगढ़।Loksabha Chunav 2024:  निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन ने लोक सभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है l रायगढ़ लोक सभा की मतदाता सूची का प्रथम प्रकाशन कर दावा आपत्ति मंगाने की प्रक्रिया कल से शुरू हो जायेगी। इस सबंध में कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस ली। कार्तिकेया गोयल का कहना था कि लोक सभा क्षेत्र की मतदाता सूची का प्रथम प्रकाशन कर नाम जुड़वाने व दावा आपत्ति के लिए 6 से 22 जनवरी तक का समय निर्धारित किया गया है। इस दौरान सबंधित मतदान केंद्र या फिर निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर आवेदन किया जा सकता है।

Read More: Kunal Dudawat: पूर्व IAS अधिकारी ने 9वें कलेक्टर के रूप में संभाला पदभार, कहा- शासन की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाना हमारी प्राथमिकता 

Loksabha Chunav 2024: रायगढ़ लोक सभा में कुल 8 विधान सभा शामिल है जिसमें रायगढ़ जिले की 4, जशपुर जिले की 3 व सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला की एक विधान सभा शामिल है l वर्तमान में रायगढ़ जिले की 4 विधानसभा सीटों में से 8 लाख 90 हज़ार 977 मतदाता हैं। जिला प्रशासन का कहना है कि विधान सभा चुनाव में जिन मतदान केन्द्रो में कम वोटिंग हुई है वहां जागरूकता लाने विशेष प्रयास किए जा रहे हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp