रायगढ: Death of elephant cubs Raigarh: छत्तीसगढ़ में अलग अलग इलाकों से हाथी के मौत की खबर सामने आ रही है। इस बार रायगढ़ जिले से हाथी के मौत का मामला सामने आया है। यहां के मुसबहरी डेम में एक हाथी के शावक की मौत हो गई। झुंड से भटक कर शावक पानी पीने पंहुचा था। इसी दौरान शावक दलदल में फंस गया था। पिछले कुछ महीनों से हाथियों का झुंड इस क्षेत्र में विचरण कर रहे हैं।
Read More: Firing in Bhind : दबंगों ने इस मंदिर के पास किया जमकर बवाल, फिर दिनदहाड़े 5 राउंड फायरिंग कर फरार, शहर में दहशत का माहौल
Death of elephant cubs Raigarh: यह पूरा मामला घरघोड़ा वन परिक्षेत्र में पानीखेत का है। शावक की उम्र लगभग एक से डेढ़ साल की है। बताया जा रहा है कि शावक देर रात पानी पीने के लिए डेम की ओर आया था। इसी दौरान दलदल में फंस गया। सुबह ग्रामीणों ने जब हाथी के शावक को मृत देखा तो वन अमले को इसकी सूचना दी। घटना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची हुई है। शावक के शव का पंचनामा के बाद पीएम की कार्रवाई की जा रही है। आपको बता दे कि जिले में पिछले दो दिनों में लगातार दो हाथियों की मौत हो चुकी है। कल भी करंट की चपेट में आकर एक हाथी की मौत हुई थी।
रायगढ़ जिले में हाथी के शावक की मौत कैसे हुई?
रायगढ़ जिले के मुसबहरी डेम में एक हाथी के शावक की मौत दलदल में फंसने के कारण हुई। शावक झुंड से भटक कर पानी पीने आया था और दलदल में फंस गया।
हाथी के शावक की उम्र कितनी थी?
हाथी के शावक की उम्र लगभग एक से डेढ़ साल की बताई जा रही है।
रायगढ़ जिले में हाथियों की मौत के और क्या कारण थे?
रायगढ़ जिले में पिछले दो दिनों में लगातार दो हाथियों की मौत हुई है। एक हाथी की मौत करंट लगने के कारण हुई थी।
वन विभाग ने हाथी के शावक की मौत के बाद क्या कदम उठाए?
वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर शावक के शव का पंचनामा किया और पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है।
रायगढ़ जिले में हाथियों का झुंड कब से विचरण कर रहा है?
रायगढ़ जिले में पिछले कुछ महीनों से हाथियों का झुंड विचरण कर रहा है।