रायगढ़। जिले में सायबर सेल की टीम ने जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से चोरी हुए लगभग 120 मोबाइल फोन को बरामद किया है। जब्त मोबाइल फोन की कीमत साढ़े चौदह लाख से भी अधिक है। बुधवार को मोबाइल फोन धारकों को उनका मोबाइल एसपी की मौजूदगी में वितरित किया गया।
read more: मातम में बदली शादी की खुशियां, दर्दनाक हादसे में दो महिला सहित चार लोगों की मौत
खास बात ये है की पुलिस ने मोबाइल फोन को उड़ीसा झारखंड, पश्चिम बंगाल और बिहार जैसे राज्यों से बरामद किया है। दरअसल रायगढ़ पुलिस लगातार गुम और चोरी हुए मोबाइल फोन को पता लगाने के लिए अभियान चला रही है। इस अभियान के तहत रायगढ़ पुलिस अब तक 1400 से अधिक मोबाइल जब्त कर चुकी है। कब तक जब तक मोबाइल फोन की कुल कीमत डेढ़ करोड़ से भी अधिक है। IBC24 से अविनाश पाठक की रिपोर्ट