अविनाश पाठक, रायगढ़:
Raigarh Vidhan Sabha Chunav: प्रदेशभर में दूसरे चरण के मतदान के बाद प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम मशीनों में कैद हो गया है। ईवीएम मशीनों को सभी जिलों के स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है। बात करें रायगढ़ जिले की तो रायगढ़ जिले में 1085 मतदान केंद्रों की ईवीएम मशीन को आईटी कॉलेज में बने स्ट्रांग रूम में रखी गई है। यहां सुरक्षा के लिहाज से सीआईएसएफ के जवान तैनात हैं तो वहीं राजपत्रित अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है। राजनीतिक दल के पदाधिकारी भी समय-समय पर यहां ड्यूटी निभा रहे हैं। तो वहीं कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दलों ने शिफ्ट वाइस यहां पदाधिकारियों की ड्यूटी लगाई है।
Raigarh Vidhan Sabha Chunav: दरअसल शनिवार की शाम तो खुद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और जिला भाजपा के उपाध्यक्ष स्ट्रांग रूम के बाहर नजर आए। उनका कहना था कि सुरक्षा को लेकर वे संतुष्ट हैं लेकिन फिर भी पारदर्शिता बनी रहे और सुरक्षा में किसी तरह की कोई चूक न रहे इसके लिए वह समय-समय पर आकर यहां निरीक्षण कर रहे हैं। पदाधिकारी को शिफ्ट वाइस भी यहां आने को कहा गया है।