Gobar ki Chatai: पीएम मोदी को छत्तीसगढ़ से मिलेगा खास तोहफा, 54 कारिगरों ने दिन रात मेहनत कर बनाई गोबर और गोमूत्र वाली चटाई
Gobar ki Chatai: पीएम मोदी को छत्तीसगढ़ से मिलेगा खास तोहफा, 54 कारिगरों ने दिन रात मेहनत कर बनाई गोबर और गोमूत्र वाली चटाई
रायपुर: Gobar ki Chatai देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को छत्तीसगढ़ से बहुत जल्द सौगात मिलने वाली है। दरअसल छत्तीसगढ़ के एक युवक ने गाय के गोबर से बनी ये खास चटाई बनाई है, जो वो पीएम मोदी को भेंट करने वाले हैं। बताया जा रहा है कि इस चटाई को बनाने में 11 महीने का वक्त लगा है और ये 14 किलो वजनी है।
Gobar ki Chatai मिली जानकारी के अनुसार इस चटाई को बनाने के लिए सौम्या कामधेनू गाय के गोबर का इस्तेमाल किया गया है। इस खास चटाई को बनाने के के लिए गोबर के साथ-साथ गोमूत्र का भी इस्तेमाल किया गया है। गोबर की इस चटाई को 54 कारिगरों ने मिलकर बनाया है।
इस चटाई को तैयार करने वाले अखिल पदम डाकलिया ने कहा कि गोबर की कालीन, चरक ऋषि की चटाई है, जिसका शास्त्रों में वर्णन है। हमने उसे ही बनाने की कोशिश की है। इसे बनाने में काफी समय लगा है। 54 कारीगरों ने मिलकर इसे 11 महीने में तैयार किया है। इसे बनाने में बहुत सारे स्किल्ड कारीगर भी लगे जो बांस की चटाई बनाते हैं। चटाई पूरी तरह से गौमूत्र और गोबर से निर्मित है। इसे बनाने के लिए हम पांच साल से कोशिश की जा रही थी अब इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेंट किया जाएगा।

Facebook



