Reported By: Avinash Pathak
,रायगढ़: CM Sai announces opening of music college in raigarh शनिवार से रायगढ़ में 39 वें चक्रधर समारोह का आगाज हो गया है। सीएम विष्णुदेव साय ने रामलीला मैदान में गणेश जी की प्रतिमा की पूजा अर्चना कर चक्रधर समारोह का विधिवत उद्घाटन किया। अपने उद्बोधन में सीएम ने विपक्ष पर तंज करते हुए कहा कि पिछले पांच साल तक चक्रधर समारोह फीका हो गया था, लेकिन अब सारी कसर पूरी करेंगे। सीएम ने यहां संगीत महाविद्यालय खोलने की घोषणा भी की।
इस दौरान सीएम साय ने सभी को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी, संगीत सम्राट राजा चक्रधर सिंह को नमन भी किया। उन्होंने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि राजा चक्रधर सिंह जी ने शास्त्रीय संगीत और नृत्य को पूरे देश दुनिया में विख्यात किया है। उन्हीं की याद में उनके जन्म दिवस पर हर साल चक्रधर समारोह का आयोजन होता आया है।
सीएम ने कहा कि इसके पहले बीस सालों से मैं चक्रधर समारोह में शामिल होता रहा हूं। कभी सांसद तो कभी केंद्रीय राज्य मंत्री के नाते मैं इस समारोह का हिस्सा रहा। ये मेरा सौभाग्य है कि आज सीएम बनकर मैं यहां आया हूं। ये आप सभी का आशीर्वाद है। आज रायगढ़ राजघराने का नाम ऊंचा करने वाले कलाकारों को मैं नमन करता हूं। सीएम ने कहा कि आज हमारी सरकार को मात्र आठ महीने हुए हैं।
हम मोदी की गारंटी के वादे को सांय सांय पूरा कर रहे हैं। हमने राम लला दर्शन योजना शुरू की। पीएम आवास दिया। पीएससी घोटाले की जांच की। हमने जो भी वादा किया है सभी को पूरा करेंगे। आने वाले समय में हम विकसित छत्तीसगढ़ बनाएंगे। छत्तीसगढ़ को भगवान ने फुरसत से बनाया है। यहां की धरती खनिज संपदा से परिपूर्ण है। धरती उर्वरकता से परिपूर्ण है।
read more: बड़े मिलों की मांग बढ़ने, आवक घटने से सरसों की अगुवाई में अधिकांश तेल-तिलहन में सुधार
सीएम ने विपक्ष पर तंज करते हुए कहा कि पिछले पांच साल तक चक्रधर समारोह फीका हो गया था, लेकिन अब सारी कसर पूरी करेंगे। दस दिनों तक ख्यातिलब्ध कलाकर यहां शिरकत करेंगे। आज ओपी चौधरी जी की मांग पर मैं संगीत महाविद्यालय की घोषणा कर रहा हूं। हम आने वाले समय में बहुत अच्छा संगीत महाविद्यालय स्थापित करेंगे।