Reported By: Avinash Pathak
,रायगढ़।Bharat Jodo Nyay Yatra: राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आठ फरवरी को रायगढ़ पहुंचने वाली है। तय कार्यक्रम के मुताबिक राहुल गांधी की य़ात्रा तकरीबन 10 बजे उड़ीसा से छत्तीसगढ़ बार्डर पर पहुंचेगी। राहुल गांधी यात्रा के दौरान रायगढ़ जिले में तीन जगहों पर नुक्कड़ सभाएं लेंगे। वहीं अलग-अलग वर्ग के लोगों से मुलाकात का कार्यक्रम भी रखा गया है। यात्रा के बहाने कांग्रेस एक बड़े वोट बैंक को साधने की जुगत लगा रही है। कांग्रेस का दावा है कि राहुल गांधी की सभा लोकसभा के मद्देनजर मील का पत्थर साबित होगी। दरअसल राहुल गांधी की यात्रा के साथ चल रहा काफिला तकरीबन तीन दिनों तक रायगढ़ में रुकने वाला है। स्वयं राहुल गांधी भी 8 फरवरी और 11 फरवरी को रायगढ़ दौरे पर रहेंगे।
राहुल गांधी 8 फरवरी को जहां छत्तीसगढ़ सीमा पर रेंगालपाली में आम सभा को संबोधित करेंगे तो वहीं शहर में पदयात्रा करते हुए केवडा बाड़ी बस स्टैंड और खरसिया विधानसभा के चपले में दो छोटी सभाएं करेंगे। राहुल गांधी इस दौरान समाज प्रमुखों के साथ-साथ अलग-अलग वर्ग के लोगों से मुलाकात और सीधी बात भी करने वाले हैं। कांग्रेस ने इसकी तैयारियां शुरु कर दी है। कांग्रेस संगठन ने तकरीबन 60 से अधिक सामाजिक संगठनों की सूची तैयार की है जो कि राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे। इतना ही नहीं उद्योग व खनन प्रभावित किसानों, आदिवासियों, श्रमिकों और दलितों से भी राहुल गांधी मुलाकात करने वाले हैं।
Bharat Jodo Nyay Yatra: इसे देखते हुए कांग्रेस की ओर से हर वर्ग के लोगों को राहुल गांधी की सभा में शामिल होने की अपील की जा रही है। कांग्रेस संगठन ने ब्लाक अध्यक्षों और कार्यकारिणी को भी सभी वर्ग के लोगों को आमंत्रित करने और लोगों को सभा तक लाने ले जाने की व्यवस्था संबंधित जिम्मेदारी दी है। कांग्रेस का दावा है कि राहुल गांधी की भारत जोडो यात्रा छत्तीसगढ़ में ऐतिहासिक होगी और इसका लाभ लोकसभा चुनाव में जरुर मिलेगा।