रायगढ़ः Raigarh Municipal Corporation नगर को स्वच्छ रखने वाली स्वच्छता दीदियों के वेतन भुगतान में दिक्कतें आ रही हैं। निगम ने डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के लिए 350 स्वच्छता दीदियों की नियुक्ति की। कचरा कलेक्शन के एवज में उपभोक्ताओं से यूजर चार्ज लेने का फैसला लिया गया। लेकिन 36 हजार घरों में से केवल 40 फीसदी घर ही यूजर चार्ज जमा कर रहे हैं। ऐसे में निगम को वेतन देने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं। यूजर चार्ज नहीं मिलने पर नगर निगम पिछले दो साल से DMF मद से वेतन भुगतान करता रहा। लेकिन अब DMF मद से जिला प्रशासन ने हाथ खींच लिए हैं।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
Read more : Maruti ने लॉन्च किया Aulto का नया अवतार! लुक में कम नहीं BMW की मिनी कूपर से, क्यूटनेस देखकर दे बैठेंगे दिल
Raigarh Municipal Corporation ऐसे में भाजपा का कहना है कि निगम किसी भी काम को योजनाबद्ध तरीके से नहीं कर रहा है। जिसकी वजह से दिक्कतें आ रही हैं। इधर मामले में मेयर का कहना है कि यूजर चार्ज वसूलने के लिए समिति का गठन किया है। लोगों को समझाकर जल्द यूजर चार्ज लिया जाएगा। फिलहाल, निगम के पास पर्याप्त फंड है।