Raipur News: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों का रायपुर और भिलाई में विरोध, इस्कॉन और हरे कृष्णा मूवमेंट के नेतृत्व में शामिल हुए समर्थक

Protest against attacks on Hindus in Bangladesh: प्रदर्शनकारियों ने शांतिपूर्ण तरीके से अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए बांग्लादेश सरकार से अपील की कि वह धार्मिक स्वतंत्रता सुनिश्चित करे और सनातन धर्म के अनुयायियों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए।

  • Reported By: Supriya Pandey

    ,
  •  
  • Publish Date - December 1, 2024 / 10:06 PM IST,
    Updated On - December 1, 2024 / 10:06 PM IST

रायपुर/भिलाई: Protest against attacks on Hindus in Bangladesh, आज रायपुर और भिलाई में सनातन धर्म के अनुयायियों पर बांग्लादेश में हो रहे हमलों और धार्मिक उत्पीड़न के विरोध में शांतिपूर्ण प्रदर्शन आयोजित किया गया। यह प्रदर्शन ISKCON और हरे कृष्णा मूवमेंट के नेतृत्व में हुआ, जिसमें सैकड़ों समर्थकों और स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया।

प्रदर्शन की शुरुआत सुबह 11:30 बजे भिलाई के अक्षय पात्र परिसर, सेक्टर 6 से हुई, जहां उपस्थित जनसमूह ने बांग्लादेश में हो रही घटनाओं की कड़ी निंदा की। इसके बाद, शाम 4 बजे रायपुर के तेलीबांधा तालाब पर एक और सभा आयोजित की गई।

read more:  पाकिस्तान में दो अलग-अलग अभियानों में आठ आतंकवादी मारे गए, दो सुरक्षाकर्मियों की भी हुई मौत

प्रदर्शनकारियों ने शांतिपूर्ण तरीके से अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए बांग्लादेश सरकार से अपील की कि वह धार्मिक स्वतंत्रता सुनिश्चित करे और सनातन धर्म के अनुयायियों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए। सभा में विभिन्न समुदायों के लोगों ने भाग लेकर यह संदेश दिया कि किसी भी प्रकार का धार्मिक या जातीय उत्पीड़न स्वीकार्य नहीं है। सभी ने एकजुट होकर अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने का संकल्प लिया।

read more: जीएसटी संग्रह नवंबर में 8.5 प्रतिशत बढ़कर 1.82 लाख करोड़ रुपये पर