छत्तीसगढ़ के कोल और लिकर स्कैम में शामिल नेता और अधिकारियों की बढ़ेंगी मुश्किलें, ED ने 105 लोगों के खिलाफ़ दर्ज कराई FIR

ED files FIR against 105 people: मामले में ईडी ने स्कैम में शामिल 105 लोगों के खिलाफ़ रायपुर के एंटी करप्शन ब्यूरो में नामजद एफआइआर दर्ज कराया है।

  •  
  • Publish Date - January 26, 2024 / 04:32 PM IST,
    Updated On - January 26, 2024 / 05:16 PM IST

ED files FIR against 105 people: बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के कोल और लिकर स्कैम में शामिल नेता और अधिकारियों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। मामले में ईडी ने स्कैम में शामिल 105 लोगों के खिलाफ़ रायपुर के एंटी करप्शन ब्यूरो में नामजद एफआइआर दर्ज कराया है। ईडी की ओर से दर्ज केस में शराब घोटाले में 35 नामजद और कोयला घोटाले में 70 नामजद आरोपियों के नाम शामिल हैं।

छत्तीसगढ़ के कोल और लिकर स्कैम में शामिल नेता और अधिकारियों की परेशानी कम नहीं होने का नाम ले रही। ईडी ने स्कैम में शमिल 105 लोगों के खिलाफ़ रायपुर के एंटी करप्शन ब्यूरो में नामजद एफआइआर दर्ज कराया है। ईडी ने जिन लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज किया उसमें पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक, पूर्व मुख्य सचिव, दो निलंबित आइएएस, रिटायर्ड आइएएस अफसर सहित कई और अन्य कांग्रेसी नेताओं के नाम शामिल हैं।

read more:  Mother Murdered Innocent Child : मां ने की 8 माह के बेटे की गला रेत कर हत्या, पेट पर भी किए चाकू से वार

कोल और लिकर स्कैम में पहले से ही हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है। ईडी की ओर से पैरवी करने वाले एडवोकेट सौरव पांडे ने बताया कि, दोनों ही मामलों में लगभग 105 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है। मनी लांड्रिंग की धारा 66 के तहत मामला दर्ज करने स्टेट मशीनरी को पत्र लिखा गया था। करप्शन मामले में इंडियन पीनल कोर्ट के तहत वर्तमान में करवाई करते हुए एफआईआर दर्ज किया गया है। कोल स्कैम के तहत 35 और शराब घोटाले के तहत 70 लोगो पर मामला दर्ज कराया गया है। इसमें सेक्शन 7 और 12 के साथ ही आईपीसी की धारा 420, 120 बी, और अन्य धाराऐं चार्ज की गई हैं।

read more: Gyanvapi Case: ज्ञानवापी पर मचा हड़कंप, ज्ञानवापी मामलें पर दो साध्वी आई आमने सामने