Raipur South By-Election: टिकट नहीं मिलने के बाद एक और कांग्रेस नेता का छलका दर्द, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कही ये बात

Raipur South By-Election: टिकट नहीं मिलने के बाद एक और कांग्रेस नेता का छलका दर्द, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कही ये बात

  •  
  • Publish Date - October 23, 2024 / 12:16 PM IST,
    Updated On - October 23, 2024 / 12:25 PM IST

रायपुर: Raipur South By-Election छत्तीसगढ़ के रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तारीख का ऐलान हो चुका है। जिसके बाद अब बीजेपी और कांग्रेस आमने सामने है। बीजेपी ने अपने उम्मीदवार का पहले ही ऐलान कर दिया था, लेकिन हाल ही में कल यानी मंगलवार को कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा की है। जहां एक तरफ बीजेपी ने सुनील सोनी को चुनावी मैदान में उतारा है, तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने युवा नेता आकाश यादव पर दांव खेला है। जिसके बाद कांग्रेस नेताओं में नाराजगी देखने को मिल रही है।

Read More: Today News and LIVE Update 15 October: महाराष्ट्र-झारखंड में चुनाव तारीखों का ऐलान, कुछ ही देर में शुरू होगी इलेक्शन कमीशन की प्रेस कॉन्फ्रेंस 

Raipur South By-Election दरअसल, पूर्व महापौर प्रमोद दुबे ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया फेसबुक पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने अपने पोस्ट पर लिखा है कि ‘न पाने की चिंता ने खोने का डर है, जिंदगी का सफर अब सुहाना सफर है।’

Read More: CG Hindi News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बस्तर को दी बड़ी सौगात, 2 करोड़ 99 लाख रुपए के विकास कार्यों का किया लोकार्पण

आपको बता दें कि रायपुर दक्षिण में उपचुनाव के लिए कांग्रेस से दो दावेदारों का नाम चल रहा था। पहले नंबर पर प्रमोद दुबे तो दूसरे नंबर पर युवा नेता आकाश शर्मा का। लेकिन कल पार्टी ने युवा नेता आकाश शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है।

Read More: Karwa Chauth Vrat For Mia Khalifa : मिया खलीफा के लिए बुजुर्ग ने रखा करवा चौथ का व्रत.. तस्वीर सामने रखकर किया ऐसा काम, वीडियो देख दंग रह गए लोग 

नाम के ऐलान से पहले ये नेता कर चुके थे नामांकन

बता दें कि कांग्रेस ने नामों को ऐलान नहीं किया था। लेकिन इससे पहले कांग्रेस के दो नेताओं ने पार्टी पर भरोसा जताते हुए नामांकल दाखिल किया था। पहले प्रमोद दुबे ने नामांकन भरा था, जिसके बाद कन्हैया अग्रवाल ने नांमाकन दाखिल किया था। लेकिन उम्मीदवार की लिस्ट जारी होने के बाद दोनों नेताओं का नाम शामिल नहीं था। पार्टी ने युवा नेता आकाश शर्मा को टिकट दे दिया।

Read More: Karwa Chauth Vrat For Mia Khalifa : मिया खलीफा के लिए बुजुर्ग ने रखा करवा चौथ का व्रत.. तस्वीर सामने रखकर किया ऐसा काम, वीडियो देख दंग रह गए लोग 

क्यों हो रहे हैं उपचुनाव

छत्तीसगढ़ की रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट ब्रजमोहन अग्रवाल के इस्तीफे के बाद खाली हुई है। ब्रजमोहन अग्रवाल ने लोकसभा का चुनाव जीतने के बाद इस सीट से इस्तीफा दे दिया था। इस सीट पर 13 नवंबर को वोटिंग होनी है जबकि रिजल्ट 23 नवंबर को घोषित होगा।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो