Raipur South By-Election: सुनील सोनी के खिलाफ कांग्रेस से कौन लड़ेगा चुनाव? टिकट की रेस में ये दो नेता हैं सबसे आगे, दिल्ली से लगेगी अंतिम मुहर

सुनील सोनी के खिलाफ कांग्रेस से कौन लड़ेगा चुनाव? Pramod Dubey and Akash Sharma may contest against Sunil Soni in Raipur South Assembly

  •  
  • Publish Date - October 21, 2024 / 08:25 AM IST,
    Updated On - October 21, 2024 / 09:41 AM IST

रायपुरः Raipur South By-Election छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा में उपचुनाव का बिगुल बज चुका है। इस सीट पर नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। भाजपा ने यहां पूर्व सांसद सुनील सोनी को चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं कांग्रेस में अभी प्रत्याशी को लेकर मंथन का दौर चल रहा है। रविवार को रायपुर के राजीव भवन में आयोजित कांग्रेस प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में नाम तय कर लिया गया है। नामों का पैनल एआईसीसी को भेजा गया है। आज-कल में किसी एक नाम पर मुहर लगाते हुए पार्टी इसकी घोषणा कर सकती है।

Read More : MPPSC Mains Exam 2024 : MPPSC मुख्य परीक्षा आज से.. 21 से 26 अक्टूबर तक होगा एग्जाम, यहां देखें टाइम टेबिल 

Raipur South By-Election सूत्रों की मानें तो प्रत्याशी चयन को लेकर क्षेत्र के नेता-कार्यकर्ताओं ने पहले ही पैराशूट प्रत्याशी नहीं उतारने की बात कही है। यही वजह है कि कांग्रेस इस बार स्थानीय नेताओं को प्रत्याशी बनाने पर जोर दे रही है। सूत्रों ने बताया कि रविवार को हुई बैठक में प्रमोद दुबे, आकाश शर्मा, कन्हैया अग्रवाल और ज्ञानेश शर्मा के नाम को लेकर चर्चा हुई। प्रमोद दुबे और आकाश शर्मा का नाम प्रत्याशियों के पैनल में सबसे आगे माना जा रहा है। दोनों इसी विधानसभा क्षेत्र के हैं।

Read More : Delhi Metro Rail Job 2024: दिल्ली मेट्रो में बिना परीक्षा के नौकरी पाने का मौका, हर महीने 72 हजार रुपए मिलेगा वेतन, जानें पूरी प्रक्रिया 

बता दें कि चुनाव आयोग ने 15 अक्टूबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर छत्‍तीसगढ़ की रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर उपचुनाव का ऐलान किया था, जिन पर 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे, जबकि यहां मतगणना 23 नवंबर को होगी। गौरतलब है कि रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर उपचुनाव ब्रजमोहन अग्रवाल के इस्तीफे के बाद हो रहे हैं। ब्रजमोहन अग्रवाल 2023 में इस विधानसभा सीट से चुनाव जीते थे। इसके बाद पार्टी ने उन्हें रायपुर लोकसभा सीट से टिकट दिया था। रायपुर का सांसद बनने के बाद ब्रजमोहन अग्रवाल ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। इस्तीफे के बाद चुनाव आयोग ने इस सीट को रिक्त घोषित कर दिया था।