Postal Servants strike : अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठे डाक सेवक, पांच सूत्रीय मांगो को लेकर कर रहे प्रदर्शन

Postal Servants strike : अखिल भारतीय डाक सेवक संघ दुर्ग संभाग के अंतर्गत उपसंभाग बेमेतरा में डाक कर्मचारिगण अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठे है।

  •  
  • Publish Date - December 15, 2023 / 04:35 PM IST,
    Updated On - December 15, 2023 / 04:40 PM IST

मोहन पटेल की रिपोर्ट…

बेमेतरा : Postal Servants strike : अखिल भारतीय डाक सेवक संघ दुर्ग संभाग के अंतर्गत उपसंभाग बेमेतरा में डाक कर्मचारिगण अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठे है। आपको बता दे कि बेमेतरा उपसंभाग के सभी डाक सेवक कर्मचारी डाक घर के समने कार्यालय के समीप पर अपनी पांच प्रमुख मांगो को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठे है। कर्मचारियो का कहना है कि हमें 4-5 घंटे टी आर सी दे दिया जाता हैँ और रेगुलर डाक सेवक कि तरह काम करवाया जाता है।

यह भी पढ़ें : CG Congress News: कांग्रेस की कलह दिल्ली पहुंची! बवाल की क्या है वजह? क्यों बेलगाम हो रहे नेता, पढ़िए पूरी खबर 

हड़ताल कर रहे कर्मचारियों की पांच प्रमुख मांग

Postal Servants strike : वहीं हड़ताल पर बैठे कर्मचारियो के 5 प्रमुख मांगे है जिसमे आठ घंटे का काम पेंशन सहित सभी सरकारी लाभ दिया जाए एवं नियमित कर्मचारी का दर्जा दिया जाए। ग्रामीण डाक सेवक की एस.डी.बी.एस. में सेवा निर्वहन लाभ 3% से बढ़ाकर 10% करना, आई.पी.पी.बी. आर.पी.एल.आई एवं अन्य डाक सेवा को प्रोत्साहन देय राशि को समाप्त कर वर्कलोड में लिया जाए और स्वयं के मोबाइल पर सरकारी कार्य करने को बंद किया जाए। वहीं अनिश्चित कालीन हड़ताल का नोटिस डाक सचिव दिल्ली को दिया जा चूका है। डाक सेवकों ने कहा है कि, जब तक मांग पूरी नहीं होगी तब तक उनकी अनिश्चित कालीन हड़ताल जारी रहेगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp