मोहन पटेल की रिपोर्ट…
बेमेतरा : Postal Servants strike : अखिल भारतीय डाक सेवक संघ दुर्ग संभाग के अंतर्गत उपसंभाग बेमेतरा में डाक कर्मचारिगण अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठे है। आपको बता दे कि बेमेतरा उपसंभाग के सभी डाक सेवक कर्मचारी डाक घर के समने कार्यालय के समीप पर अपनी पांच प्रमुख मांगो को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठे है। कर्मचारियो का कहना है कि हमें 4-5 घंटे टी आर सी दे दिया जाता हैँ और रेगुलर डाक सेवक कि तरह काम करवाया जाता है।
Postal Servants strike : वहीं हड़ताल पर बैठे कर्मचारियो के 5 प्रमुख मांगे है जिसमे आठ घंटे का काम पेंशन सहित सभी सरकारी लाभ दिया जाए एवं नियमित कर्मचारी का दर्जा दिया जाए। ग्रामीण डाक सेवक की एस.डी.बी.एस. में सेवा निर्वहन लाभ 3% से बढ़ाकर 10% करना, आई.पी.पी.बी. आर.पी.एल.आई एवं अन्य डाक सेवा को प्रोत्साहन देय राशि को समाप्त कर वर्कलोड में लिया जाए और स्वयं के मोबाइल पर सरकारी कार्य करने को बंद किया जाए। वहीं अनिश्चित कालीन हड़ताल का नोटिस डाक सचिव दिल्ली को दिया जा चूका है। डाक सेवकों ने कहा है कि, जब तक मांग पूरी नहीं होगी तब तक उनकी अनिश्चित कालीन हड़ताल जारी रहेगी।
CG News: यूपी से आरोपी की पतासाजी कर लौट रही…
5 hours ago