‘आरक्षण’ की आग..राजभवन तक आंच! आखिर कब लगेगी आरक्षण संशोधन विधेयक पर मुहर?

Politics regarding reservation amendment bill in Chhattisgarh

‘आरक्षण’ की आग..राजभवन तक आंच! आखिर कब लगेगी आरक्षण संशोधन विधेयक पर मुहर?

reservation amendment bill in Chhattisgarh

Modified Date: December 15, 2022 / 12:00 am IST
Published Date: December 15, 2022 12:00 am IST

रायपुरः reservation amendment bill in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में आरक्षण संशोधन विधेयक को लेकर सियासी बवाल मचा हुआ है। विधेयक पर राज्यपाल के दस्तखत नहीं होने के कारण राजभवन और सरकार के बीच टकराव गहराता जा रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधेयक के राजभवन में अटक जाने के लिए भाजपा को जिम्मेदार बताया है। उनका कहना है कि बीजेपी के लोग राज्यपाल पर दबाव बनाए हुए हैं। कैबिनेट मंत्री अनिला भेंडिया ने भी प्रेशर पॉलिटिक्स की बात कही है।

Read More : जहरीली शराब ने ले ली 21 लोगों की जान, लोकसभा में गूंजा मामला, इधर विधानसभा में पक्ष और विपक्ष के बीच हुई तीखी नोकझोंक

reservation amendment bill in Chhattisgarh हालांकि बीजेपी इस मामले में साफ कह चुकी है कि पार्टी आरक्षण की पक्षधर है। कांग्रेस के आरोपों पर धरमलाल कौशिक ने कहा कि राज्यपाल जो चाह रही हैं, उसे राज्य सरकार को बताना चाहिए। ताकि विधेयक दोबारा कोर्ट में ना जाए। आरक्षण पर लगी आग की आंच राजभवन तक पहुंच चुकी है। सरकार और राजभवन के बीच बढ़ते टकराव के बीच आम जनता इस बात का इंतजार कर रही है कि आखिर फैसले पर मुहर कब लगेगी ?

 ⁠

Read More : सिंगल फादर को भी मिलेगी चाइल्ड केयर लीव, ले सकते हैं इतने दिनों की छुट्टी, यहां की सरकार ने लिया फैसला


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।