cm meeting in Delhi
रायपुर। cm meeting in Delhi : प्रदेश में मौजूदा राजनीतिक उठापटक और तमाम सियासी अटकलों के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव दिल्ली में राहुल गांधी से मिले.. 3 घंटे से अधिक चली इस बैठक में प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया भी शामिल हुए..मीटिंग के बाद पुनिया से मीडिया ने ढाई-ढाई साल के कार्यकाल के फॉर्मूले पर सवाल पूछा तो.. जवाब में पुनिया ने दो टूक कहा कि.. बैठक में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई.. लेकिन बीजेपी ने जरूर तंज कसा कि.. बैठक खत्म हुई है, कांग्रेस में अंतर्कलह नहीं..!
read more: भारत 2036, 2040 ओलंपिक की मेजबानी का इच्छुक: थॉमस बाक
cm meeting in Delhi : पिछले दिनों विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत के बयान के बाद छत्तीसगढ़ में कथित मुख्यमंत्री के ढाई-ढाई साल का मुद्दा गरमाया था..राजनीतिक गलियारों में तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही थी..लेकिन मंगलवार को दिल्ली में राहुल गांधी के साथ सीएम भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव की मुलाकात के बाद कांग्रेस में इस फॉर्मूले पर विराम लग गया…
read more: अफगानिस्तान को अराजक हाल में छोड़कर अमेरिकी वापसी की पुतिन ने आलोचना की
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने दिल्ली में राहुल गांधी के साथ सीएम भूपेश बघेल और सिंहदेव की बैठक खत्म होने के बाद जानकारी दी, तीन घंटे से ज्यादा चली मीटिंग के बाद पुनिया ने मीडिया को बताया कि नेतृत्व परिवर्तन पर कोई चर्चा नहीं हुई…उन्होंने कहा कि बैठक मे आगामी चुनाव की तैयारियों पर संभागवार विस्तार से चर्चा हुई। राहुल गांधी से मीटिंग के बाद सीएम भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी यही बयान दिया कि छत्तीसगढ़ के विकास योजनाओं को लेकर चर्चा हुई
read more: कर्मचारी पेंशन योजना: उच्चतम न्यायालय ने उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ याचिकाएं बड़ी पीठ को भेजी
दिल्ली में हुए मेगा मंथन पर पूरे प्रदेश की नजरें टिकी थी..मीटिंग के बाद जो बयान सामने आए..उसे लेकर बीजेपी अब कांग्रेस पर तंज कस रही है…नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि.. दिल्ली में बैठक खत्म हुई है अंतर्कलह नहीं..इससे पहले CM और टीएस सिंहदेव के दिल्ली दौरे पर पूर्व CM रमन सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस नेतृत्व को फैसला लेना है, हम तो दर्शक दीर्घा में बैठे हुए लोग हैं. रमन सिंह के बयान पर रविंद्र चौबे ने पलटवार किया.. कि रमन सिंह दो साल बाद कहेंगे कि जनता ने उन्हें दर्शक दीर्घा से भी बाहर कर दिय़ा..
मानसून सत्र से ठीक पहले विधायक बृहस्पत सिंह और सिंहदेव विवाद हो या फिर अंबिकापुर में राजीव भवन के उद्घाटन पर शक्ति प्रदर्शन..बीते दिनों कांग्रेस में जो हलचल दिखी… उससे सरकार में कथित ढाई-ढाई साल के फॉर्मूले की चर्चा मीडिया में सुर्खियां बनी…दिल्ली में सीएम भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव का एक साथ राहुल गांधी के साथ मुलाकात को लेकर भी अटकलों का बाजार गरमाया.. पुनिया के बयान ने ऐसे सारे कयासों और सस्पेंस को खत्म कर दिया है।