भिलाई । भिलाई नगर निगम में वाटर ATM को लेकर सत्तापक्ष और विपक्षी पार्षदों में सियासत गरमाई है। दरअसल, एक साल पहले नगर निगम ने करीब डेढ़ करोड़ रुपए खर्च से 10 वाटर ATM लगाए थे । ताकि लोगों को पीने का शुद्ध पानी मिल सके। लेकिन देखरेख के अभाव में यह सभी ATM कंडम होने की कगार पर है।
Read more: प्रदेश प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी ने की समीक्षा बैठक, कहा – कांग्रेस सरकार हर मामलों में विफल
अब फिर से महापौर नीरज पाल ने 10 नए वाटर ATM लगाने का फैसला लिया है। जिसका सत्तापक्ष के पार्षदों ने समर्थन किया।वहीं विपक्षी पार्षद इस फैसले के खिलाफ है। विपक्षी पार्षदों का कहना है कि पहले के वाटर ATM कबाड़ हो चुके है। अब फिर से नए वाटर ATM लगाकर सिर्फ जनता के पैसों को लुटाया जा रहा है।
Read more: MMS कांड के बाद अब shilpi raj का ये गाना हो रहा जमकर viral, मिले इतने Views लोग बोले ये क्या चल रहा…
वहीं निगम कमिश्नर प्रकाश सर्वे का कहना है खराब वाटर ATM को फिर से रिपेयर किया जा रहा है। साथ ही टाउनशिप एरिया में लगातार गंदे पानी की समस्या को देखते हुए 10 वाटर ATM और लगाने के प्रस्ताव तैयार किये गए हैं।