Politics heats up in Chhattisgarh over partition

RSS-BJP पर CM का वार.. ‘बंटवारे के लिए सावरकर जिम्मेदार’, विभाजन को लेकर छत्तीसगढ़ में गरमाई सियासत

Politics heats up in Chhattisgarh over partition

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:09 PM IST
,
Published Date: August 15, 2022 12:06 am IST

रायपुरः देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। आजाद भारत का 75वां साल है तो जश्न का अंदाज भी ख़ास है। हर घर तिरंगा… घर-घर तिरंगा नजर आ रहा है। लेकिन सियासत का अपना अलग रंग है। जिसकी एक बानगी दिखी छत्तीसगढ़ में जहां विभाजन विभिषिका दिवस मना रहे बीजेपी नेताओं ने देश के बंटवारे के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया।

Read more : Sarkari Naukri 2022: फूड कॉर्पोरेशन में है सरकारी नौकरी का गोल्डन चांस, 61 साल है अधिकतम आयु सीमा 

स्वतंत्रता दिवस से ठीक एक दिन पहले बीजेपी की ओर से किए गए इस हमले पर सीएम भूपेश भी कहां चुप बैठने वाले थे। मुख्यमंत्री ने भी बीजेपी और आरएसएस पर जमकर पलटवार किए। विभाजन के लिए जिम्मेदार कौन है इस पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच ठन गई है।

 

 
Flowers