कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन के नक्सली वाले बयान से गरमाई सियासत, भाजपा के इन नेताओं ने साधा निशाना

कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन के नक्सली वाले बयान से गरमाई सियासत : Politics heats up due to Naxalite statement of Congress MP Ranjeet Ranjan

  •  
  • Publish Date - November 15, 2022 / 12:12 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:28 PM IST

रायपुरः कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन के सही-गलत नक्सली वाले बयान से छत्तीसगढ़ की राजनीति गरमाने लगी है। भानुप्रतापपुर चुनाव से पहले रंजीत के बयान को भाजपा भुनाने में जुटी है। रंजीत के बयान के मायने भाजपा नेता जनता को समझा रहे हैं। प्रदेशभर में रंजीत के बयान के खिलाफ प्रदर्शन करने की तैयारी कर रही है। सांसद संतोष पांडेय ने रंजीत के बयान को शहीदों का अपमान बताया। नितिन नबीन ने कहा कि भाजपा रंजीत के बयान को मुद्दा बनाएगी।

Read More : Namrata Malla: नम्रता मल्ला ने अनारकली गेटअप में कातिल अदाओं से ढाया कहर, देखें हॉट तस्वीरें 

वहीं, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा को जो भी मुद्दा बनाना हैं बनाएं। कांग्रेस को कोई फर्क नहीं पड़ेगा। चुनाव हैं तो विवादित बयानबाजी चलते रहेगी। लेकिन देखना होगा भानुप्रतापपुर के विकास की बात पर पहले बयान कौन देता है।

Read More : ‘फूट डालो और राज करो’… BJP-RSS का हिडन एजेंडा! क्या संघ प्रमुख की सक्रियता से घबरा गई है कांग्रेस?