जीरम की जांच पर सियासी जंग! कांग्रेस ने राज्यपाल को रिपोर्ट सौंपने पर उठाए सवाल, भाजपा ने की सार्वजनिक करने की मांग | Political battle over the investigation of Zeerm! Congress raises questions on submitting report to Governor, BJP demands to be made public

जीरम की जांच पर सियासी जंग! कांग्रेस ने राज्यपाल को रिपोर्ट सौंपने पर उठाए सवाल, भाजपा ने की सार्वजनिक करने की मांग

जीरम की जांच पर सियासी जंग! कांग्रेस ने राज्यपाल को रिपोर्ट सौंपने पर उठाए सवाल, भाजपा ने की सार्वजनिक करने की मांग

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:52 PM IST, Published Date : November 7, 2021/4:04 pm IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित जीरम घाटी कांड की जांच पूरी हो गई है, जांच आयोग ने अपनी रिपोर्ट राज्यपाल को सौंप दी है। इस मामले पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने सवाल उठाया है। PCC संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा है कि जांच रिपोर्ट राज्यपाल को सौंपना तय प्रक्रिया का उल्लंघन है, इस षड्यंत्र की जांच के लिए राज्य सरकार आयोग का गठन करें।

ये भी पढ़ें: बार बालाओं ने पूरी नहीं की ये फरमाइश तो दरोगा ने की पिटाई, दीपावली की रात आयोजित थी बीयर पार्टी

वहीं इस मामले में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा है कि जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करना चाहिए, कांग्रेस की आपत्ति पर उन्होंने उल्टा सवाल पूछते हुए कहा कि क्या कांग्रेस को कुछ मालूम चल गया है? रिपोर्ट कहां सौंपी गई यह महत्वपूर्ण नहीं है रिपोर्ट आ गई यह अहम है। जांच रिपोर्ट का सार्वजनिक प्रकाशन किया जाना चाहिए।

ये भी पढ़ें: T20 WC: अफगानिस्तान ने टॉस जीत कर किया बल्लेबाजी का फैसला, ​इसी मैच पर टिकी हैं भारत की उम्मीदें

वहीं झीरम मामले में भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने पलटवार करते हुए कहा है कि सरकार की प्राथमिकता रिपोर्ट किसे सौंपे ये नहीं होनी चाहिए, अच्छी बात ये हैं कि रिपोर्ट आ गई है। झीरम का मामला संवेदनशील है। खुलासे का इंतजार सभी कर रहे हैं, वास्तविकता की जानकारी सभी को होनी चाहिए।

बता दें कि जीरम जांच मामले को लेकर कांग्रेस आज प्रेस कांन्फ्रेस भी करने जा रही है, PCC चीफ मोहन मरकाम आज राजीव भवन में दोपहर 4 बजे PC लेंगे। PC में जीरम पीड़ित परिवारों को भी साथ लेंगे।

 

भाजपा शासित राज्यों में मुख्यमंत्री बदले जाने पर छिड़ी जुबानी जंग, शैलेष नितिन के बयान पर रमन सिंह का करारा जवाब