Police Vasuli: सक्ती में टीआई के नाम आरक्षकों द्वारा 1 पाव शराब जब्ती के एवज में 17 हजार वसूली के मामले ने तूल पकड़ लिया है। नेता प्रतिपक्ष नारायण चन्देल और सक्ती भाजपा मंडल अध्यक्ष अनूप अग्रवाल ने सरकार की नीति पर सवाल उठाया है। और वसूली में संरक्षण का आरोप लगाया है। एसपी से शिकायत के बाद भी इस मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। दूसरी ओर, स्थानीय लोगों में भी पुलिस के खिलाफ आक्रोश है।
Police Vasuli और आंदोलन की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। दरअसल, सक्ती के रिक्शा चालक जयप्रकाश रात्रे ने पीने के लिए घर में 1 पाव शराब रखा था। इस दौरान सक्ती थाने के कुछ आरक्षक उसके घर पहुंचे और 1 पाव शराब के साथ जयप्रकाश रात्रे को थाने ले गए और डेढ़ घण्टे तक बिठाए रखा।
Read More: Indian cinema के सारे रिकॉर्ड तोड़ने आ रही ये फिल्म, एक ही Movie में दिखेंगे 4 Superstar…
Police Vasuli यहां टीआई के नाम पर आरक्षकों के द्वारा 17 हजार रुपये की वसूली गई। इसकी शिकायत जयप्रकाश रात्रे ने सक्ती एसपी और एसडीओपी से की है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है, जिसके बाद नेता प्रतिपक्ष नारायण चन्देल और सक्ती भाजपा मंडल अध्यक्ष अनूप अग्रवाल ने भी सरकार पर निशाना साधा है। TI के नाम पर आरक्षकों द्वारा 1 पाव शराब जब्ती के एवज में 17 हजार की वसूली, SP से शिकायत करने पर भी कोई एक्शन नहीं, भाजपा नेता ने बताई बड़ी वजह