9 Gamblers Arrested : अंतरराज्यीय जुआरियों पर पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, 9 लोगों को किया गिरफ्तार
9 Gamblers Arrested : छत्तीसगढ़ सूरजपुर में पुलिस ने अंतरराज्यीय जुआरियों पर बड़ी कार्रवाई की है। छापेमार कार्रवाई में 9 जुआरियों को गिरफ्तार
9 Gamblers Arrested / Image Credit : IBC24
सूरजपुर : 9 Gamblers Arrested : छत्तीसगढ़ सूरजपुर में पुलिस ने अंतरराज्यीय जुआरियों पर बड़ी कार्रवाई की है। छापेमार कार्रवाई में 9 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मौके से 6 लाख 32 हजार रुपये नगद, 6 मोटरसाइकिल, 1 कार और 9 मोबाइल फोन भी जप्त किया है।
मुखबिर ने दी थी पुलिस को सुचना
9 Gamblers Arrested : दरअसल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि, रमकोला थाना क्षेत्र के खोड बस्ती के जंगल में बड़ी संख्या में लोग जुआ खेल रहे हैं। जिसमें छत्तीसगढ़ समेत दूसरे राज्य के लोग भी शामिल हैं। जिसके बाद रमकोला थाना प्रभारी ने अपनी टीम के साथ जंगल में दबिश देकर मौके पर मौजूद कोरिया, बलरामपुर, और मध्यप्रदेश के सभी 9 जुआड़ियों को पकड़ लिया। जिनके पास से छः लाख बत्तीस हजार रुपए नकद मोटरसाइकिल, कार और मोबाइल फोन की बरामद की है।
भागने में सफल रहे कई लोग
9 Gamblers Arrested : हालाकि पुलिस को देख जुआरियों में अफरा तफ़री मच गई। इस दौरान जंगल में अंधेरा होने से मौके का फ़ायदा उठाकर कुछ लोग भागने में सफ़ल रहे। वहीं पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुटी है और मोबाइल लोकेशन और फ़ोन नंबर के आधार पर पता लगा रही की जुआ किसके द्वारा संचालित की जा रही थी।

Facebook



