Reported By: Jitendra Thawait
,बिलासपुर : Bilaspur Crime News : छत्तीसगढ़ की न्यायधानी कहें जाने वाले बिलासपुर में नशे के सौदागरों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। नशे के दो बड़े सप्लायर पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। जिनके तार रायपुर से जुड़े हैं। सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर बनकर आरोपी नशे का कारोबार करते थे। आरोपियों से नशे का जखीरा जब्त हुआ है। NDPS एक्ट के तहत आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
Bilaspur Crime News : दरअसल, बीते दिनों नशीले मेडिसिन के साथ बिलासपुर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था। आरोपी शहर में नशे का कारोबार कर रहे थे। आरोपियों से नशीला टेबलेट और इंजेक्शन जब्त किया गया था। इसी कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने मामले में एंड टू एंड इन्वेस्टिगेशन शुरू किया। जिसमें आरोपियों को नशे का सामान सप्लाई करने वाले दो बड़े सप्लायरों की जानकारी पुलिस को मिली।
Bilaspur Crime News : पुलिस ने रायपुर के माना कैंप क्षेत्र में छापामार कार्रवाई करते हुए दो बड़े सप्लायर विक्रान्त सरकार और रविशंकर मरकाम को गिरफ्तार कर लिया। जांच में पता चला कि, मुख्य सप्लायर आरोपी विक्रांत सरकार सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर बनकर नशे के सप्लाई का कारोबार करता था। सोशल साइट पर उसके लाखों फॉलोअर हैं। पुलिस ने आरोपियों से नशे का जखीरा भी बरामद किया है। आरोपी सप्लायरों से 23 हजार नग नशीला टेबलेट, 21 सौ नग नशीला एम्पुल, कार, आईफोन सहित 42 लाख का माल जब्त किया गया है। फायनेन्शियल इन्वेस्टीगेशन कर पुलिस नशे के कारोबार से अर्जित आरोपियों के संपत्ति की भी जानकारी जुटा रही है। जिसके बाद आरोपियों के संपत्ति कुर्क करने की भी कार्रवाई की जाएगी। बहरहाल, NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दिया है।