Korba News: पुलिस ने व्यवसायी के घर में अवैध पटाखों के खिलाफ की छापे मारी, करीब इतने लाख के अवैध पटाखे किए जब्त

Korba News: पुलिस ने व्यवसायी के घर में अवैध पटाखों के खिलाफ की छापे मारी, करीब इतने लाख के अवैध पटाखे किए जब्त

  •  
  • Publish Date - November 4, 2023 / 05:56 PM IST,
    Updated On - November 4, 2023 / 05:56 PM IST

धीरज दुबे, कोरबा:

Illegal firecrackers seized: कोरबा जिले के दादरखुर्द इलाके में अवैध रूप से भंडारण किए गए 44 लाख रुपए के पटाखे को जब्त किया गया है। साइबर सेल सिविल लाइन रामपुर और मानिकपुर थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की है। मानिकपुर चौकी प्रभारी प्रेम साहू ने बताया कि दादरखुर्द हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में पटाखा व्यवसायी अमृत लाल गुप्ता ने भारी मात्रा में अवैध पटाखों का भंडारण कर रखा था। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने अमृत लाल के घर में छापा मारा और पटाखों को जब्त कर लिया। अवैध रूप से भंडारण किए गए 44 लाख रुपए के पटाखे को जब्त किया गया है।

Read More: MP Assembly Election 2023: चुनावी सभा के माध्यम से इस दिन जनता के बीच पहुंचेंगे पीएम मोदी, बीजेपी के सभी 12 उम्मीदवार एक साथ दिखेंगें मंच पर

मिल रही थी फटाकों के अवैध भंडारण की सूचना

पुलिस ने बताया कि आरोपी के घर से 83 कार्टून में पटाखे भरे हुए मिले। इसकी कीमत बाजार में 44 लाख 17 हजार 298 रुपए है। उसके खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। 12 नवंबर को दिवाली है। ऐसे में कोरबा जिले में भी कारोबारियों ने पटाखे बेचना शुरू कर दिया है। इधर पुलिस को लगातार भारी मात्रा में पटाखों के अवैध भंडारण की सूचना भी मिल रही है, जिस पर लगातार कार्रवाई जारी है।

Read More: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी नेता की हत्या, नक्सलियों ने उतारा मौत के घाट

पटाखों के भंडारण से हादसे की आशंका

Illegal firecrackers seized: कई व्यापारी असुरक्षित रूप से पहले ही पटाखा लाकर गोदाम में रख लेते हैं। रिहायशी इलाकों में बिना नियम-कानून के पटाखों के भंडारण की वजह से हादसों की आशंका रहती है। ऐसे में पुलिस हर साल इसके अवैध भंडारण पर कार्रवाई करती है। वहीं कई कारोबारी बिना किसी सुरक्षा मानकों के पटाखों का अवैध भंडारण करते हैं, जिससे हर वक्त हादसों की आशंका बनी रहती है।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें