Raipur Police Officer Bike Stunt Viral Video

Raipur Police Officer Viral Video : पुलिस अफसर बने ‘बुलेट राजा’, हैंडल छोड़कर कर रहे थे ये काम, वायरल हुआ वीडियो

Raipur Police Officer Viral Video : वीडियो में पुलिस अधिकारी दोनों हाथ छोड़कर मोबाइल में नंबर डायल करते हैं, इसके बाद मोबाइल में बात करते हुए

Edited By :   |  

Reported By: Sandeep Shukla

Modified Date: October 9, 2024 / 05:46 PM IST
,
Published Date: October 9, 2024 5:46 pm IST

रायपुर : Raipur Police Officer Viral Video : जिन पुलिस अधिकारियों पर बाइक में स्टंटबाजी करने वाले मनचले युवकों पर कार्रवाई की जिम्मेदारी है अगर वही गाड़ी चलाते समय लापरवाही करें तो स्टंटबाजी कैसे रुकेगी। असल में रायपुर में एक पुलिस अधिकारी का लापरवाही पूर्वक बुलेट चलाते हुए वीडियो सामने आया है।

यह भी पढ़ें : Naxal Mukt Bastar: फैसला सांय-सांय…नक्सलियों को धांय-धांय! ‘विष्णु’ राज में साकार हो रहा नक्सल मुक्त बस्तर बनाने का सपना, 9 महीने में ही 194 ढेर

वायरल हुआ वीडियो

Raipur Police Officer Viral Video : वीडियो में पुलिस अधिकारी दोनों हाथ छोड़कर मोबाइल में नंबर डायल करते हैं, इसके बाद मोबाइल में बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं। बुलेट का नंबर CG 04 MD 4012 दिख रहा है। बुलेट की रफ्तार भी काफी तेज है। वीडियो स्टेशन को नया रायपुर से जोड़ने वाले एक्सप्रेस-वे का है, जिसें पीछे चल रहे लोगों ने बनाया था। सोशल मीडिया में लोग पूछ रहे हैं की सबका चालान पुलिस काटती है, लेकिन इनका चालन कौन काटेगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp