9 Naxalites including 1 rewardee were arrested in Bijapur

9 Naxalite Arrested in CG : छत्तीसगढ़ में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 1 इनामी समेत 9 नक्सलियों को किया गिरफ्तार

9 Naxalite Arrested in CG : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने 9 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है

Edited By :  
Modified Date: June 5, 2024 / 01:49 PM IST
,
Published Date: June 5, 2024 1:49 pm IST

बीजापुर : 9 Naxalite Arrested in CG : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने 9 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है जिनमें एक पर पांच लाख रुपये का इनाम था। पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फरसेगढ़ और मद्देड़ थाना क्षेत्रों में सुरक्षाबलों ने अलग-अलग कार्रवाई कर नौ नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें : Delhi Hospital Fire: लाजपत नगर के आई-7 हॉस्पिटल में लगी भीषण आग, मिलो दूर तक उठा धुएं का गुब्बारा, मंजर देख मचा हड़कंप 

पांच लाख का इनामी नक्सली है शामिल

9 Naxalite Arrested in CG :  उन्होंने आगे बताया कि, गिरफ्तार नक्सलियों में मद्देड़ एरिया कमेटी का सदस्य लच्छु पूनेम (35) भी शामिल है जिसके सिर पर पांच लाख रुपए का इनाम है।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सल विरोधी अभियान के तहत मद्देड़ थाना क्षेत्र से डीआरजी के बल को रवाना किया गया था और जब यह दल सोमनपल्ली और बंदेपारा जाने वाली सड़क पर था तब बारूदी सुरंग लगाने की कोशिश कर रहे चार नक्सलियों को वहां से पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि पकड़े गए नक्सलियों से विस्फोटक, पिटठू और अन्य सामान बरामद किए।

यह भी पढ़ें : Tata Altroz ​​Racer Launch Date : इस दिन लॉन्च होगी Tata की दमदार हैचबैक Altroz Racer, कीमत और फीचर्स जानें यहाँ 

इन घटनाओं में शामिल थे गिरफ्त नक्सली

9 Naxalite Arrested in CG :  पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एक अन्य घटना में सुरक्षाबलों ने फरसेगढ़ थाना क्षेत्र में कुपरेल और मंडेम गांवों के करीब से पांच नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया जो 15 मई को फरसेगढ़ थाना प्रभारी के वाहन को बारूदी सुरंग में विस्फोट कर उड़ाने की घटना में शामिल थे। इस विस्फोट में वाहन को क्षति पहुंची थी तथा थाना प्रभारी बाल-बाल बच गए थे। उन्होंने बताया कि पकड़े गए माओवादी क्षेत्र में बारूदी सुरंग लगाने, लेवी वसूली करने, रोड काटने, बैनर लगाने का काम करते थे। अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers