Reported By: Tehseen Zaidi
,Raipur Murder News
रायपुर: Raipur Murder News राजधानी रायपुर के तेलीबांधी तालाब में युवक की हत्या मामले में क्राइम ब्रांच पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। क्राइम ब्रांच पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम रोहित बघेल, सूरज उर्फ खिड़की, हरीश बघेल बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि तीनों आरोपी रायपुर के रहने वाले हैं।
Raipur Murder News जानकारी के अनुसार, तेलीबांधा तालाब में कल एक युवक की हत्या हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक युवक शासकीय काम से अधिकारी को रायपुर लेकर आया था। तभी मृतक युवक तड़के सुबह 4 बजे मरीन ड्राइव में टहलने गया था। इसी दौरान तीन लोगों ने उसे घेर लिया और लुटपाट की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की। जिसके बाद मृतक युवक और आरोपियों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने चाकू ईश्वर राजवाड़े को मौत के घाट उतार दिया और फरार हो गए।
घटना के बाद इलाके में सनसनी का माहौल बना रहा। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू की और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।