Reported By: Netram Baghel
,सक्ती: Thug arrested in Sakti: छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले के बाराद्वार पुलिस ने लोन दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी फाइनेंस मैनेजर अंकित कुमार गुप्ता के खिलाफ पुलिस ने ठगी करने के शिकायत के बाद उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 34 के तहत केस दर्ज कर जांच कर रही थी। आरोपी फरार था पुलिस खोजबीन में जुटी हुई थी। इसी दौरान आरोपी को पकड़ने में सफलता मिली और आरोपी अंकित कुमार को सरगुजा जिले के सुआरपारा गांव से गिरफ्तार किया और वहां से लाकर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।
Thug arrested in Sakti: दरअसल, बाराद्वार थाना में जैजैपुर क्षेत्र के सलनी निवासी मनोज कुमार चौहान ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि, जितेश कुमार चंन्द्रा ने इंडसइड बैंक शाखा बिलासपुर के अधीन लोन दिलाने वाले भारत फाइनेंस से 1 लाख रुपए लोन दिलाने के झांसे में लेकर आधार कार्ड, पेन कार्ड, फ़ोटो लेकर चले गए थे। कुछ माह बाद पता चला था कि इंडसइड बैंक में लोन चल रहा था। उसके नाम से लोन, चेक बुक, पास बुक जारी किया था, लेकिन उसे किसी भी प्रकार का कोई ऋण नहीं मिला था।
Thug arrested in Sakti: जितेंद्र कुमार चंन्द्रा और भारत फाइनेंस के तत्कालिक मैनेजर अंकित कुमार गुप्ता के द्वारा खाता खोलकर 1 लाख 20 हजार रुपए धोखाधड़ी कर निकाल लिया था। शिकायतकर्ता ने यहां तक बताया कि उस तरह से उसने सक्ती सहित आसपास के जिले के लगभग 120 से 150 लोगों को ठगी का शिकार बनाए है। जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर। आरोपियों के तलाश कर रही थी इसी दौरान आरोपी अंकित कुमार गुप्ता को पकड़ने में सफलता मिली है।जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और मामले में एक आरोपी अभी भी फरार है।