CG Naxal News: लाल आतंक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, नक्सलियों के लिए लेवी वसूलने का काम करते थे ये लोग, पुलिस ने 5 लोगों को दबोचा

CG Naxal News: लाल आतंक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, नक्सलियों के लिए लेवी वसूलने का काम करते थे ये लोग, पुलिस ने 5 लोगों को दबोचा

मोहला-मानपुर: CG Naxal News प्रदेश के वनांचल क्षेत्र में माओवाद को खत्म करने के लिए जवान लगातार जंगलों में घूम रहे हैं और लगातार सफलता भी मिल रहा है। वहीं माओवादी लगातार मिल रहे नुकसान से बौखलाए हुए हैं और हमेशा ये रणनीति बनाने के की फिराक में रहते हैं कि जवानों को कैसे नुकसान पहुंचाया जाए। इसी बीच जवानों को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि एक आरोपी मानपुर का रहने वाला है। वहीं चार आरोपी बीजापुर थाना क्षेत्र के है जो तेंदूपत्ता ठेकेदारों को धमकी देकर लेवी मांगी थी। राजनांदगांव आईजी दीपक झा ने प्रेस कांफ्रेंस कर खुलासा किया।

Read More: Aaj Ka Rashifal: रवि योग से इन 5 राशि वाले जातकों को मिलेगा भाग्य का साथ, शनिदेव की कृपा से होगी अपार धन की प्राप्ति 

CG Naxal News पुलिस ने कुछ महीने पहले आदिवासी नेता सुरजू टेकाम को गिरफ्तार किया था। जिनके घर से नक्सली पर्चे, नक्सली साहित्य, बारूद कोऑर्डिनेटर वायर डेटोनेटर और अन्य सामान बरामद किया है। जिसके कहने पर दिल्ली के लिए फ्लाइट के लिए टिकट लेहवी के पैसों से विवेक सिंग द्वारा किया गया था।

Read More: Nanki Ram Kanwar Video : ‘अगर वो आया तो जूते से मारूंगा’ कनकी पहुंचकर क्यों भड़के पूर्व गृहमंत्री ननकी? तेजी से वायरल हो रहा वीडियो

वहीं शहरी नेटवर्क को लगातार अलग अलग माध्यम से सहयोग कर एक दूसरे के संपर्क में थे साथ ही बीजापुर जिले के भैरमगढ़ क्षेत्र के चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है, जो तेंदूपत्ता ठेकेदारों से लेहवी वसूली करते थे। इन पकड़े गए पांचो आरोपियों ने नक्सलियों तक लगभग एक करोड़ से ज्यादा रुपये भेजवा चुके हैं। छत्तीसगढ़ में अबतक की सबसे बड़ी कार्यवाही बताया जा रहा है। इस पूरे मामले में जिला पुलिस फायनेंसियल ट्रेल व इलेक्ट्रॉनिक सहित अन्य दस्तावेद खंगालने में लगे है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp