online Ipl cricket satta matka

आईपीएल क्रिकेट में सट्टा खिलाने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार, 50 हजार नगद और 45 लाख से ज्यादा की सट्टा-पट्टी बरामद

online Ipl cricket satta matka :  इसी कड़ी में पुलिस ने चेन्नई सुपर किंग और दिल्ली कैपिटल के बीच कल हुए मैच में ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले 6

Edited By :  
Modified Date: May 11, 2023 / 03:48 PM IST
,
Published Date: May 11, 2023 3:48 pm IST

डोंगरगढ़ : online Ipl cricket satta matka : देश भर में क्रिकेट का त्यौहार माना जाने वाला IPL का सीजन जारी है। जब से आईपीएल शुरू हुआ है तब से ही क्रिकेट में सट्टा लगाने वाले और लोगों को सत्ता खिलाने वाले लोग सक्रीय हो गए हैं। सटोरियों के सक्रीय होने के साथ-साथ प्रदेश की पुलिस भी सक्रीय हो गई है और सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्रवाई की है।

यह भी पढ़ें : अब पोस्ट ऑफिस पहुंचाएगा आपके दरवाजे तक ये सारी जरूरी सुविधाएं, ONDC से जल्द होगा करार… 

online Ipl cricket satta matka :  इसी कड़ी में पुलिस ने चेन्नई सुपर किंग और दिल्ली कैपिटल के बीच कल हुए मैच में ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी आरोपियों को शहर के एक मुर्गी फार्म से गिरतार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 50 हजार रुपए नगद, 46 लाख 33 हजार 949 रुपए की सट्टा पट्टी 13 मोबाइल,एक लैपटॉप,3 हॉट स्पॉट वाईफाई जब्त किए हैं। पुलिस के मुताबिक सभी आरोपी भिलाई और डोंगरगढ़ के रहने वाले हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers