Reported By: Rajkumar Sahu
,Cattle Smuggler Arrested / Image Credit : IBC24
जांजगीर-चांपा : Cattle Smuggler Arrested : छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले की पामगढ़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है और मवेशी तस्करी करने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले में 69 मवेशी भी बरामद किए गए है। आरोपियों के द्वारा ट्रक में मवेशियों की तस्करी की जा रही थी। तस्करी में प्रयुक्त ट्रक, कार और बाइक को जब्त किया है। 3 आरोपी मुंगेली, 1 मोहला मानपुर और 2 आरोपी जांजगीर-चाम्पा जिले के रहने वाले हैं।
Cattle Smuggler Arrested : पुलिस के मुताबिक, पामगढ़ पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि, जौरेला से ढाबाडीह जाने के वाले रास्ते में खेत किनारे ट्रक में मवेशियों को ठूस-ठूस कर भरा जा रहा है। सूचना के बाद पुलिस ने दबिश दी और मौके से 69 मवेशियों को बरामद किया है। साथ ही, मौके से ट्रक, कार और बाइक की भी जब्ती की गई है। इधर मवेशियों की तस्करी करने वाले 6 आरोपी विकास बंजारे, रामकिशुन टंडन, रामेश्वर प्रसाद शास्त्री, दीपक कांत, मंजीत जांगड़े, देवराज भुआर्य को गिरफ्तार किया गया है। 3 आरोपी विकास बंजारे, रामकिशुन टण्डन, रामेश्वर प्रसाद शास्त्री, मुंगेली जिला, आरोपी मंजीत जांगड़े, दीपक कांत जांजगीर-चाम्पा जिला और आरोपी देवराज भुआर्य मोहला मानपुर जिले के रहने वाले हैं। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ छग पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 4, 6, 10 के तहत जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है।