Surajpur triple murder case: सूरजपुर ट्रिपल मर्डर मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन, 20 लोगों को लिया हिरासत में, पूछताछ जारी

Surajpur triple murder case: सूरजपुर ट्रिपल मर्डर मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन, 20 लोगों को लिया हिरासत में, पूछताछ जारी

  •  
  • Publish Date - January 11, 2025 / 09:50 AM IST,
    Updated On - January 11, 2025 / 09:50 AM IST

सूरजपुर: Surajpur triple murder case छत्तीसगढ़ में पत्रकारों की हत्या के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। और अब यह चिंता का विषय बना हुआ है। हाल ही में बीजापुर में हुए पत्रकार मुकेश चंद्रकार की हत्या का मामला थमा नहीं है कि सूरजपुर में भी एक पत्रकार के परिवार की हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि पत्रकार के परिवार के लोगों ने ही कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी है। जिसके बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। अब इस ट्रिपल मर्डर में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। पुलिस ने करीब 20 लोगों को हिरासत में ले लिया।

Read More: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर का Sexy video वायरल, बिकनी में बोल्ड डांस देख गदगद हुए फैंस

Surajpur triple murder case मिली जानकारी के अनुसार, घटना खड़गवा चौकी क्षेत्र के जगन्नाथपुर इलाके की है। जहां जमीन विवाद के चलते एक पत्रकार के मां, पिता और भाई हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि जमीन विवाद के चलते दो पक्षों में हिंसक झड़प हुई। जिसमें एक ही परिवार के पति-पत्नी और बेटे की मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। मामले की जांच जारी है। वहीं पुलिस ने करीब 20 लोगों को हिरासत में ले ली है। अब पुलिस जल्द ही इस ​हत्याकांड का खुलासा करेगी।

Read More: Aashiqui 3 Movie Update : ‘आशिकी 3’ को लेकर आया बड़ा अपडेट.. ये एक्ट्रेस हुई फिल्म से बाहर, जानें कब से होगी शूटिंग शुरू… 

जानें क्या है पूरा मामला

जगन्नाथपुर के डूबकापारा में संयुक्त खाते की जमीन को लेकर परिवार के दो पक्षों में विवाद चल रहा था। विवादित भूमि पर उमेश टोप्पो, नरेश टोप्पो (30) अपनी मां बसंती टोप्पो (55) और पिता माघे टोप्पो (57) के साथ खेती करने पहुंचे। इसी बीच दोपहर करीब 1 बजे माघे टोप्पो के रिश्ते में भाई के परिवार के 6-7 लोग पहुंच गए। इस दौरान खेती करने को लेकर विवाद हो गया। कुछ देर में विवाद हिंसक झड़प में बदल गई। दूसरे पक्ष ने माघे टोप्पो के परिवार पर कुल्हाड़ी और लाठियों से हमला कर दिया। सिर पर गंभीर चोट आने से बसंती टोप्पो और नरेश टोप्पो की मौके पर मौत हो गई। वहीं, माघे टोप्पो गंभीर रूप से घायल हो गया। हमले के दौरान उमेश टोप्पो ने भागकर जान बचाई और ग्रामीणों को सूचना दी।

Read More: Bigg Boss 18 Eviction Week: श्रुतिका अर्जुन के बाद अब घर के बेघर हुआ ये सदस्य..! नाम सुनकर फैंस ने मेकर्स पर लगाया पक्षपात का आरोप 

घटना की सूचना मिलने पर खड़गवां चौकी प्रभारी योगेंद्र जायसवाल की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल माघे टोप्पो को इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

सूरजपुर में ट्रिपल मर्डर केस का क्या मामला है?

सूरजपुर में पत्रकार के परिवार के तीन सदस्यों की हत्या की गई है। यह घटना जमीन विवाद के कारण हुई थी, जिसमें एक परिवार के तीन सदस्य, जिनमें पत्रकार के माता-पिता और भाई शामिल थे, कुल्हाड़ी से हमला कर मारे गए।

क्या इस हत्या में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है?

हां, पुलिस ने इस हत्याकांड के बाद करीब 20 लोगों को हिरासत में लिया है और मामले की जांच जारी है। पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा करने का दावा कर रही है।

क्या हत्या का कारण जमीन विवाद था?

हां, इस हत्या का मुख्य कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है। दोनों पक्षों के बीच विवादित भूमि पर खेती को लेकर झड़प हुई, जो बाद में हिंसक वारदात में बदल गई।

क्या पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी दी है?

पुलिस ने बताया कि घटना के बाद वे तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल भेजा, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

क्या सूरजपुर ट्रिपल मर्डर केस की जांच पूरी हो चुकी है?

नहीं, इस मामले की जांच अभी चल रही है। पुलिस ने कई संदिग्धों को हिरासत में लिया है और जल्द ही हत्या के कारणों और आरोपियों के बारे में जानकारी साझा की जाएगी।