7 जुलाई को छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे पीएम नरेंद्र मोदी, जनता को देंगे बड़ी सौगात

PM Narendra Modi in Chhattisgarh : पीएम नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को छत्तीसगढ़ आ रहे है। इस दौरान पीएम मोदी प्रदेश की जनता को बड़ी सौगात देंगे।

  •  
  • Publish Date - July 4, 2023 / 10:46 AM IST,
    Updated On - July 4, 2023 / 10:46 AM IST

रायपुर : PM Narendra Modi in Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में बीजेपी की चुनावी अभियान तेज हो गई है। बीजेपी के बड़े नेताओं ने छत्तीसगढ़ में डेरा जमाना शुरू कर दिया है। सबसे बड़े संभाग बस्तर में बड़े नेताओं से मुलाकात कर चुनाव जितने के लिए रणनीति तैयार की जा रही है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को छत्तीसगढ़ आ रहे है। इस दौरान पीएम मोदी प्रदेश की जनता को बड़ी सौगात देंगे।

यह भी पढ़ें : नक्सलियों ने लगाए बैनर पोस्टर, ग्रामीण की हत्या की ली जिम्मेदारी 

जनता को देंगे सौगात

PM Narendra Modi in Chhattisgarh :  अपने एक दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी साइंस कॉलेज ग्राउंड में एक बड़ी सभा को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी 268 करोड़ रुपए से बनी रेलवे लाइन का उद्घाटन करेंगे। साथ ही इंडियन ऑयल के बाटलिंग प्लांट और भारत माला योजना और IIIT का भी भूमिपूजन करेंगे।

यह भी पढ़ें : Ved Van Park in News Hindi: ताजी हवा के साथ मिलेगा चारों वेद का ज्ञान, सप्तऋषियों के बारे में भी मिलेगी जानकारी, जानिए कितना होगा टिकट 

पीएम के पहले आ सकते हैं ये मंत्री

PM Narendra Modi in Chhattisgarh :  पीएम मोदी के दौरे के एक दिन पहले केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, शिक्षा मंत्री धनेंद्र प्रधान के भी छत्तीसगढ़ आने की संभावना जताई जा रही है। वहीं पीएम मोदी के आगमन को लेकर भाजपा में काफी उत्साह है। छत्तीसगढ़ बीजेपी की तरफ से उनके दौरे के लिए तैयारी तेज हो गई है। इस कार्यक्रम में पूरे प्रदेश से डेढ़ लाख लोगों की भीड़ जुटाने का बीजेपी ने लक्ष्य रखा है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें