Petrol-Diesel price: रायपुर में पेट्रोल के दाम ने मारा शतक, जबरदस्त उछाल के साथ रिकॉर्ड स्तर पर रेट

आज दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी हुई है। जिसके चलते राजधानी रायपुर में पेट्रोल ने शतक मारा है।

Petrol-Diesel price: रायपुर में पेट्रोल के दाम ने मारा शतक, जबरदस्त उछाल के साथ रिकॉर्ड स्तर पर रेट
Modified Date: November 29, 2022 / 08:16 pm IST
Published Date: October 2, 2021 1:12 am IST

रायपुर। Petrol-Diesel price rates today : पेट्रोल-डीजल के दामों में फिर से बढ़ोतरी का दौरा शुरू हो गया है। आज दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी हुई है। जिसके चलते राजधानी रायपुर में पेट्रोल ने शतक मारा है। वहीं देश में पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी होने से रिकॉर्ड स्तर पहुंच गया है।

ये भी पढ़ें :  उपचुनाव की चुनौती…टिकट का टंटा! नतीजे से तय हो जाएगा कि 2023 से पहले जनता का क्या है मूड?

IOCL  के मुताबिक देश के लगभग सभी शहरों में आज पेट्रोल के रेट में लगभग 25 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दाम में 30 पैसे प्रति लीटर तक की बढ़ोत्तरी की गई है। जिसके बाद अब राजधानी रायपुर में एक लीटर पेट्रोल के दाम 100.10 हो गया है।

 ⁠

ये भी पढ़ें :  पूर्व सीएम रमन सिंह ने सरकार पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप, तो PCC चीफ मोहन मरकाम ने दिया करारा जवाब

देश के सबसे बड़े ईंधन खुदरा विक्रेता इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, आज यानी 01 अक्टूबर को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 25 पैसे बढ़कर 101.89 रुपये और डीजल 30 पैसे बढ़कर 90.17 रुपये प्रति लीटर हो गई है। वहीं, मुंबई में पेट्रोल 107.95 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 97.84 रुपये प्रति लीटर दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ें : फर्जी जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र बनाने वाले गिरोह का भांडाफोड़, जानिए कैसे बनाते थे सर्टिफिकेट, दो गिरफ्तार


लेखक के बारे में