Petrol and diesel prices reduced in CG: छत्तीसगढ़ में कम हुए पेट्रोल-डीजल के दाम, केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री ने दी जानकारी

Petrol and diesel prices reduced in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में पेट्रोल डीजल के दाम कम हो गए हैं। इस बात की जानकारी खुद केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पूरी ने X पर पोस्ट कर दी है। हालाकि पेट्रोल डीजल के दाम में यह कमी प्रदेश के दूरस्थ अंचल में की गई है।

  •  
  • Publish Date - October 30, 2024 / 12:07 PM IST,
    Updated On - October 30, 2024 / 12:28 PM IST

रायपुर: Petrol and diesel prices reduced in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में पेट्रोल डीजल के दाम कम हो गए हैं। इस बात की जानकारी खुद केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पूरी ने X पर पोस्ट कर दी है। हालाकि पेट्रोल डीजल के दाम में यह कमी प्रदेश के दूरस्थ अंचल में की गई है।

धनतेरस के दिन छत्तीसगढ़ के दूरस्थ अंचलों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आयी है। यहां पर पेट्रोल डीजल के दाम में कटौती कर दी गई है। जिसके बाद अब सुकमा में पेट्रोल 2.09 रुपए और डीजल 2.02 रुपए सस्ता होगा। इसी तरह बीजापुर, बैलाडीला, कटेकल्याण, बचेली, दंतेवाड़ा में भी कीमते कम होने का लाभ मिलेगा। इस बात की जानकारी खुद केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पूरी ने X पर पोस्ट कर दी है।

छत्तीसगढ़ में पिछले 10 दिनों में पेट्रोल के दाम

छत्तीसगढ़ में वर्तमान में पेट्रोल की औसत कीमत 101.75 रुपये प्रति लीटर है। पिछले 10 दिनों में छत्तीसगढ़ में पेट्रोल की औसत कीमत 101.75 रुपये प्रति लीटर रही है। यानी पिछले 10 दिनों में छत्तीसगढ़ में पेट्रोल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं। इस कटौती के बाद छत्तीसगढ़ के दूरस्थ अंचलों में इनकी कीमत 100 रुपए से भी कम हो जाएगी।

छत्तीसगढ़ में पिछले 10 दिनों में डीज़ल के दाम

छत्तीसगढ़ में आज डीज़ल की औसत कीमत 94.67 रुपये प्रति लीटर है। वहीं पिछले महीने की आखिरी तारीख को छत्तीसगढ़ में डीज़ल की औसत कीमत 94.68 रुपये प्रति लीटर थी, जिसकी तुलना में दाम अब 0.01 फीसदी घटे हैं। पिछले 10 दिनों में छत्तीसगढ़ में डीज़ल की औसत कीमत 94.67 रुपये प्रति लीटर रही है। जो अब दूरस्थ अंचलों में 93 रुपए से भी कम हो जाएगी।

read more:  Narak Chaturdashi 2024: नरक चतुर्दशी के दिन कर लें ये उपाय, नहीं जाना होगा नर्क!

read more:  फडणवीस ने पवार पर टाटा परियोजनाओं को लेकर झूठ फैलाने का आरोप लगाया