बेमेतरा/ बलरामपुरः भारत देश में आज भी कई ऐसे कई गांव है, जहां मुलभूत सुविधाओं का अभाव है। बिना सुविधा के ही लोग गुजर बसर कर रहे है। स्कूल भरे बरसात में पेड़ के नीचे संचालित हो रहा है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां Click करें*<<
Read more : CM योगी के जनसंख्या वाले बयान पर छिड़ा रार, गरमाई सियासत, जानें किसने क्या कहा
दरअसल, बेमेतरा जिले के ग्राम पंचायत मेढ़की के आश्रित गांव कुरुवा में आजतक पक्की सड़क नहीं है। सड़क के नाम पर मिट्टी डालकर छोड़ दिया गया है। बरसात शुरू होते ही यहां के रहवासियों की मुश्किलें बढ़ जाती है। गांव का संपर्क शहर से कट जाता है। ग्रामीणों ने कई बार इसकी फरियाद अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधि तक लगाई लेकिन मूलभूत सुविधा के लिए लोग अब भी मोहताज हैं।
Read more : राजधानी में फिर चाकू की नोक पर लूट, लूटेरों ने CISF जवान को बनाया अपना शिकार
वहीं दूसरा मामला बलरामपुर जिले में ग्राम पंचायत अमदरी के आश्रित ग्राम कोर्गी का है। जहां आज भी सरकारी स्कूल पेड़ के नीचे संचालित हो रहा है। प्राथमिक स्कूल का भवन जर्जर होने के कारण मासूम बच्चे पिछले दो साल से पेड़ के नीचे पढ़ने को मजबूर हैं। आजादी के 75 साल बीत जाने के बाद भी लोगों को मूलभूत सुविधा नहीं मिलना सरकार और जनप्रतिनिधियों की उदासीनता का नतीजा है।