People from different communities will meet Home Minister Amit Shah

गृह मंत्री अमित शाह से मिलेंगे विभिन्न समाज के लोग, सरकार के कार्यों के लिए करेंगे अभिनंदन

Amit Shah In CG : आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से SC, ST और सहारा इंडिया के हितग्राही मुलाकात करेंगे। ये सभी लोग केंद्र सरकार

Edited By :  
Modified Date: July 23, 2023 / 10:31 AM IST
,
Published Date: July 23, 2023 9:59 am IST

रायपुर : Amit Shah In CG : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर है। गृह मंत्री शाह बीती रात करीब 8 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर पहुंचे और वहां से सीधे कुशाभाऊ ठाकरे परिसर भाजपा कार्यालय के लिए रवाना हुए। गृह मंत्री शाह ने देर रात तक भाजपा नेताओं के साथ है लेवल मीटिंग की और कई अहम मुद्दों पर चर्चा की। वहीं आज भी गृह मंत्री शाह नेताओ के साथ कई अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इसी के साथ विभिन्न समाज के लोग भी आज गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करके उन्हें धन्यवाद कहेंगे।

यह भी पढ़ें : नियमितीकरण को लेकर प्रदर्शन जारी, आमरण अनशन पर बैठे पांच और संविदा कर्मचारी, मांग पूरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन 

SC, ST और सहारा इंडिया के हितग्राही करेंगे मुलाकात

Amit Shah In CG : मिली जानकारी के अनुसार, आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से SC, ST और सहारा इंडिया के हितग्राही मुलाकात करेंगे। ये सभी लोग केंद्र सरकार के द्वारा किए गए कार्यों के लिए गृहमंत्री का अभिनंदन करेंगे। इसी के साथ माहरा समाज भी गृह मंत्री शाह का अभिनंदन करेगा। बता दें कि, मात्रा की त्रुटि सुधार कर 12 ST समाज को राहत देते हुए माहरा समाज को SC वर्ग में शामिल किया गया था। वहीं, कुशाभाऊ ठाकरे प्रदेश कार्यालय में आयोजीत अभिनंदन कार्यक्रम में सहारा इंडिया के प्रभावित लोग भी सहारा इंडिया के पैसे वापस लौटाने के लिए गृह मंत्री अमित शाह का अभिनंदन करेंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers