रायपुर EPFO की खास पहल, “प्रयास” अभियान के तहत सेवानिवृत्ति के दिन ही दी गई पेंशन की राशि

अभियान "प्रयास" के तहत सेवानिवृत्ति के दिवस पर ही पेंशन दावों का त्वरित निपटारा कर राशि प्रदान किया गया।

  •  
  • Publish Date - October 30, 2021 / 02:24 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:13 PM IST

रायपुर। सेवानिवृत्ति के दिन ही पेंशन की राशि प्रदान करने के लिए रायपुर, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने खास पहल की है। अभियान “प्रयास” के तहत सेवानिवृत्ति के दिवस पर ही पेंशन दावों का त्वरित निपटारा कर राशि प्रदान किया गया।

यह भी पढ़ें : बस्तर के मांझियों ने राज्यपाल अनुसुइया उईके से की मुलाकात, धर्मांतरण को रोकने सख्त कानून बनाने का किया अनुरोध

मेमर्स बाल्को संस्थान के सेवानिवृत्ति प्राप्त दो कर्मचारी चिंता राम राठौर और मुरलीधर देवांगन को पेंशन के दावों का त्वरित निपटान करते हुए राशि का भुगतान आदेश जारी किया गया।

 

यह भी पढ़ें : कांग्रेस नेता की दबंगई, थाने के अंदर ही करने लगा गाली-गलौज, पुलिस ने दर्ज किया मामला

प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति होने के दिन ही पेंशन के दावे का निपटान हो जाए इसके लिए “प्रयास” अभियान प्रारंभ किया गया है। अभिषेक ने आगे कहा कि यदि कंपनिया सदस्यों की सेवानिवृत्ति की तिथि से पहले ही कर्मचारियों और उनके परिवारों की जानकारी उपलब्ध करवा दें तो उन्हें पेंशन का इंतजार करना नहीं पड़ेगा।

यह भी पढ़ें : पत्नी साधना सिंह के साथ आजीविका मिशन हाट पहुंचे सीएम शिवराज सिंह, स्व सहायता समूह की महिलाओं से की दीये की खरीदी