फर्जी वन समिति गठित कर सरकार को लगाया लाखों रुपए का चुना, रेंजर और डिप्टी रेंजर पर गिरी गाज, PCCF ने किया निलंबित

फर्जी वन समिति गठित कर सरकार को लगाया लाखों रुपए का चुना, PCCF suspended ranger and deputy ranger in GPM district

  •  
  • Publish Date - March 6, 2023 / 10:09 PM IST,
    Updated On - March 6, 2023 / 10:09 PM IST

पेंड्राः PCCF suspended ranger and deputy ranger  मरवाही के बहुचर्चित नेचर कैम्प घोटाले के मामले में पीसीसीएफ ने बड़ी कार्यवाही की है जिसमे मरवाही वनपरिक्षेत्र अधिकारी दरोगा सिंह मराबी और सहायक परिक्षेत्र अधिकारी मान सिंह श्याम को निलंबित कर दिया गया है। इस बड़ी कार्रवाई से विभाग में एक बार फिर हड़कंप मच गया है।

Read More : पति ने पत्नी के चरित्र पर उठाई उंगली, तो बेरहमी से हत्या कर खुद ही उजाड़ लिया अपना सुहाग

PCCF suspended ranger and deputy ranger  दरअसल मामला मरवाही के नेचर कैंप और साल्हेकोटा वन प्रबंधन समिति से जुड़ा हुआ है। जहां मरवाही रेंज के साल्हेकोटा वनप्रबंधन समिति अंतर्गत आने वाले नेचर कैम्प गगनई में नेचर कैम्प प्रबंधन समिति जामवंत माड़ा गगनई के नाम से फर्जी वनसमिति गठित कर 42 लाख रुपए की राशि निकाल ली गई थी। मामले की शिकायत वनप्रबंधन समिति साल्हेकोटा के अध्यक्ष द्वारा डीएफओ कार्यालय सहित वन विभाग के आला अधिकारियों से की गई थी।

Read More : 700 साल बाद एक साथ बन रहे ये 5 ‘शुभ राजयोग’, छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा, धन-दौलत में होगी बढ़ोतरी 

इसे लेकर सीसीएफ के निर्देश पर बिलासपुर डीएफओ कुमार निशांत समेत त्रिस्तरीय जांच समिति गठित की गई थी और मरवाही डीएफओ ने घोटाले के आरोपी बीटगार्ड सुनील चौधरी को पहले निलंबित किया। साथ ही ऐंठी के डिप्टी रेंजर द्वारिका रजक, मरवाही के दो डिप्टी रेंजर अष्वनी दुबे और इंद्रजीत कंवर पर निलंबन की कार्रवाई की गई। वहीं अब पूरी जांच रिपोर्ट के बाद रायपुर पीसीसीएफ ने मरवाही के वन परिक्षेत्र अधिकारी और धनपुर के सहायक परिक्षेत्र अधिकारी को निलंबित किया है ।