Big Statement of Deepak Baij: ‘ऐसी राजनीति ज्यादा दिन तक नहीं चलती’, कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की खबरों के बीच PCC चीफ का बड़ा बयान

Big Statement of Deepak Baij: 'ऐसी राजनीति ज्यादा दिन तक नहीं चलती', कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की खबरों के बीच पीसीसी चीफ का बड़ा बयान

  •  
  • Publish Date - February 17, 2024 / 06:01 PM IST,
    Updated On - February 17, 2024 / 06:01 PM IST

रायपुर: Big Statement of Deepak Baij लोकसभा चुनाव को अब कुछ ही दिन बचे हुए हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है। वहीं बात करें मध्यप्रदेश की तो यहां सियासी गलियारों में खलबली मची हुई है। क्योंकि ऐसा कहा जा रहा है कि मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ सोमवार को बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। साथ ही उनके बेटे नकुलनाथ भी भाजपा का दामन थाम सकते हैं। इसी बीच छत्तीसगढ़ के पीसीसी चीफ दीपक बैज का बड़ा बयान सामने आया है।

Read More: Some Beautiful Islands : ये हैं भारत के कुछ सुंदर आइलैंड, जानें कहां हैं ये आइलैंड 

Big Statement of Deepak Baij दीपक बैज ने कहा कि मुझे नहीं लगता कमलनाथ बीजेपी में शामिल होंगे। बाकी इस पर मुझे और कुछ नहीं कहना है, देश में BJP दबाव की राजनीति कर रही है। केंद्रीय एजेंसियों के माध्यम से डराती है, विपक्ष के नेताओं को खरीदों और धमकी दो, फिर BJP की वाशिंग मशीन में धुलाई कर लो। BJP का यही चाल, चरित्र और चेहरा है, ऐसी राजनीति ज्यादा दिन तक नहीं चलती।

Read More: Indore News: महिला को पकिस्तान से आया कॉल, कहा 80 हजार दो वरना, फिर पुलिस ने किया ऐसा काम 

आपको बता दें कि कमलनाथ इन दिनों दिल्ली में ही हैं। ऐसे में संभावना यह भी जताई जा रही है कि वे दो दिनों बाद भाजपा की सदस्यता ले सकते हैं। शनिवार और रविवार दो दिन भाजपा का दिल्ली में राष्ट्रीय अधिवेशन भी चल रहा है। उसके बाद भाजपा के बड़े नेता कमलनाथ को समय दे सकते हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp