विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण को लेकर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम का बड़ा बयान, बताया किसे मिलेगा टिकट

PCC Chief Mohan Markam's big statement regarding ticket distribution in assembly elections

  •  
  • Publish Date - April 29, 2023 / 06:48 PM IST,
    Updated On - April 29, 2023 / 06:48 PM IST

बिलासपुरः PCC Chief Mohan Markam’s big statement छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम आज बिलासपुर जिले के दौरे पर है। इस दौरान उन्होंने विधानसभा चुनाव के टिकट को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि विधायक लगातार अच्छा काम कर रहे है। टिकट देने का अधिकार हाईकमान का है। सर्वे के आधार पर टिकट फाइनल होता है। मेरी मंशा है 71 के 71 विधायक फिर चुनाव लड़ें।

Read More : CG News: रेप से गर्भवती होती युवती, तो बार-बार करा देता गर्भपात, दूल्हा बनने से पहले पहुंचा हवालात 

कवासी लखमा ने भी दिया था बयान

PCC Chief Mohan Markam’s big statement अपने बयान में कवासी लखमा ने टिकट को लेकर कहा था कि ये मेरा मामला नहीं है। टिकट बदलेंगे या नहीं बदलेंगे मामला हाइकमान का है। मैं पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष नहीं हूं। मैं कोई प्रभारी नहीं हूं। इसलिए मैं कह रहा हूं कि कांग्रेस पार्टी में मेरी टिकट की गारंटी नहीं है। टिकट को लेकर बोलने का मुझे कोई अधिकार नहीं है। टिकट तय करने का काम हाइकमान का है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता टिकट तय करेंगे। चुनाव पार्टी लड़ाती है। मैं छोटा कार्यकर्ता हूं।

Read More : Balrampur News: जिले प्रवास पर केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह, अंबिकापुर-बरवाडीह रेलवे लाइन पर दिया बड़ा बयान