बलरामपुर: CG Teacher strike on State Foundation Day,अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर शिक्षकों का प्रदर्शन आज 1 नवंबर को भी जारी रहा। बलरामपुर जिले के राजपुर में गांधी चौक में शिक्षकों ने राज्य स्थापना दिवस के मौके पर दिया जलाकर सरकार को जगाने का प्रयास किया।
आपको बता दें कि 24 अक्टूबर से शिक्षक अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार वादा करने के बाद अपना वादा भूल गई है। वेतन विसंगति, पेंशन एवं नियुक्ति तिथि से नौकरी की गणना समेत अन्य मांगों को लेकर शिक्षक लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।ये शिक्षक बलरामपुर जिले में शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले प्रदर्शन कर रहे हैं।
CG Teachers News आज शाम को गांधी चौक राजपुर में गांधी जी की प्रतिमा के सामने शिक्षकों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने दिया जलाकर सरकार को जगाने का प्रयास किया। शिक्षकों ने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी उनका आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि यह आंदोलन पूरे प्रदेश में चल रहा है और सभी संगठन एक होकर प्रदर्शन कर रहे हैं।
read more: Chhath Puja Holiday: छठ पूजा को लेकर LG ने उठाया ये कदम, सीएम आतिशी को पत्र लिखकर कही ये बात
बलरामपुर रामनुजगंज छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पांच सूत्रीय मांग को लेकर जिले के शिक्षक एलबी संवर्ग ने अपने पांच सूत्रीय मांगों के समर्थन साप्ताहिक बाजार परिसर के शेड में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके पहले वे रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंप चुके हैं। इस दौरान जिले के सभी विकासखंडों से बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे। हजारों शिक्षकों के हड़ताल पर चले जाने से पूरे जिले में अध्यापन कार्य करीब करीब ठप गया है, हालाकि स्कूलों में अवकाश होने के कारण इसका असर फिलहाल दिखाई नहीं दे रहा लेकिन सोमवार से स्कूल खुलने पर इसका व्यापक असर दिखाई देगा।
CG News : रोकी गई 6 छात्रावास अधीक्षकों की वेतन…
8 hours ago