रायपुरः Patwaris strike postponed in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में पटवारियों की हड़ताल अब खत्म हो गई है। जनता को हो रही असुविधाओं को देखते हुए पटवारी संघ ने ये फैसला लिया है। पटवारी संघ का प्रतिनिधि मंडल जल्द ही सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात करेंगे। पटवारी संघ के अध्यक्ष भागवत कश्यप ने कहा कि जनता की समस्या को देखते हुए हमने अपने हड़ताल को खत्म करने का फैसला लिया है।
Read More : Emraan Hashmi की चमकी किस्मत, Tiger 3 के बाद साउथ की इस फिल्म में बनेंगे विलेन
Patwaris strike postponed in Chhattisgarh गौरतलब है कि राजस्व पटवारी संघ अपने 8 सूत्रीय मांगों को लेकर 15 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर थे। इससे राजस्व से संबंधित कई प्रभावित हो रहे थे। वहीं सरकार की ओर हड़ताली पटवारियों को मनाने की कवायद जारी थी। राजस्व सचिव से कई दौर की बातचीत भी हुई थी।
Read More : इन 5 योगासन से आसानी से कम हो जाएगा आपका अनचाहा वजन, नहीं करनी पड़ेगी डायटिंग