रायपुर : ACB Arrested Patwari : एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने राजधानी रायपुर से लगे तिल्दा-नेवरा में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। ACB की टीम ने तिल्दा के पटवारी बृजेश मिश्रा को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पटवारी ने दो किसानों से 30 हजार रुपए की मांग की थी। दोनों किसानों ने पटवारी को 10 हजार रुपए नगदी दिए थे और बाकी के बचे 20 हजार किस्त में देने की बात हुई थी। वहीं बचे हुए पैसे देने के लिए सोमवार को किसान पहुंचे और पटवारी को 10 हजार रुपए दिए। इस दौरान ACB की टीम मौके पर पहुंची और पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
ACB Arrested Patwari : बता दें कि, पीड़ित मंगलूराम और योगेंद्र बघेल ग्राम नकटी तिल्दा के निवासी है। दोनों ने एसीबी रायपुर में शिकायत की थी कि ग्राम नकटी स्थित भूमि की बिक्री का सौदा दोनों ने आपस में तय किया। बिक्री के लिए सत्यापित बी-1 एवं खसरे में सुधार के लिए पटवारी बृजेश मिश्रा द्वारा दोनों से 30 हजार रुपए रिश्वत के रूप में मांग की गई हैं।
ACB Arrested Patwari : पटवारी ने पीड़ितों से पहले 10 हजार रुपए ले भी लिए और बची हुई राशि में 10-10 हजार की किस्तों में देने की बात हुई है। ACB रायपुर द्वारा ट्रेप आयोजित कर दूसरी किश्त 10 हजार रुपए रिश्वत की रकम लेते पटवारी बृजेश मिश्रा को रंगे हाथों पकड़ा गया। आरोपित को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध धारा 7 पीसीएक्ट 1988 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की गई।
CG Ki Baat: अब धर्मांतरण की बारी.. नकेल कसने की…
5 hours agoCG News: श्रमिकों के बैंक खाते में आएगी 14 करोड़…
5 hours ago