CG News: छत्तीसगढ़ में लापरवाह सिस्टम ने फिर ले ली मरीज की जान, इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे तो नहीं था कोई स्वास्थ्यकर्मी, हो गई मौत

छत्तीसगढ़ लापरवाह सिस्टम ने फिर ले ली मरीज की जान, Patient dies in Kondagaon due to negligence of hospital staff Keshkal News

  • Reported By: Prakash Kumar

    ,
  •  
  • Publish Date - August 12, 2024 / 11:53 AM IST,
    Updated On - August 12, 2024 / 11:53 AM IST

केशकालः CG News छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक सरकारी अस्पताल की लापरवाही की कीमत एक मरीज को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से एक मरीज की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मरीज जिस समय अस्पताल पहुंचा, उस समय वहां पर कोई स्वास्थ्यकर्मी मौजूद नहीं था। सूचना मिलते ही SDM अंकित चौहान खुद अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली।

Read More : MP News : युगपुरुष आश्रम पर अब लड़की तस्करी करने का आरोप, छिपाया जा रहा है मौतों का आंकड़ा, कांग्रेस ने सरकार से की ये मांग 

CG News मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला केशकाल इलाके के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहीगांव का है। यहां एक मरीज सोमवार को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा हुआ था। इस दौरान अस्पताल में कोई स्वास्थ्यकर्मी मौजूद नहीं था, लिहाजा मरीज को इलाज के लिए काफी इंतजार करना पड़ा। जब तक कोई स्वास्थ्य कर्मचारी अस्पताल आते, तब तक मरीज ने दम तोड़ दिया। इलाज के अभाव में मरीज की मौत हो गई।

Read More : CG Trains Cancelled : रेलवे ने बढ़ाई यात्रियों की परेशानी, 15 अगस्त से पहले इतने ट्रेनों को किया रद्द, घर से निकलने पहले देखें लिस्ट

घटना की जानकारी मिलते हुए SDM अंकित चौहान खुद अस्पताल पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। इधर विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. बिसेन ने भी इस मामले में संज्ञान लेने की बात कही है। दोषी स्वास्थ्यकर्मियों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp